Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 19:35 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

35 “तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में, कुटिलता न करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 “तम्हें न्याय करते समय लोगों के प्रति ईमानदार होना चाहिए। तुम्हें चीज़ों के नापने और तौलने में ईमानदार होना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में कुटिलता न करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 ‘तुम न्‍याय, पाप, तौल और मात्रा में अन्‍याय मत करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 “तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में कुटिलता न करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

35 “तुम न्याय करने में, तौलने में, और नापने में कुटिलता न करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 19:35
12 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे बटखरे और नपुए पूरे-पूरे और धर्म के हों; इसलिए कि जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उसमें तेरी आयु बहुत हो।


“अपनी थैली में भाँति-भाँति के अर्थात् घटती-बढ़ती बटखरे न रखना।


क्योंकि जिस प्रकार तुम दोष लगाते हो, उसी प्रकार तुम पर भी दोष लगाया जाएगा; और जिस नाप से तुम नापते हो, उसी से तुम्हारे लिये भी नापा जाएगा।


जो बात यहोवा कहता है, उसे सुनो उठकर, पहाड़ों के सामने वाद विवाद कर, और टीले भी तेरी सुनने पाएँ।


घटते-बढ़ते बटखरे और घटते-बढ़ते नपुए इन दोनों से यहोवा घृणा करता है।


सच्चा तराजू और पलड़े यहोवा की ओर से होते हैं, थैली में जितने बटखरे हैं, सब उसी के बनवाए हुए हैं।


छल के तराजू से यहोवा को घृणा आती है, परन्तु वह पूरे बटखरे से प्रसन्न होता है।


“न्याय में कुटिलता न करना; और न तो कंगाल का पक्ष करना और न बड़े मनुष्यों का मुँह देखा विचार करना; एक दूसरे का न्याय धार्मिकता से करना।


और भेंट की रोटी का, अन्नबलियों के मैदे का, और अख़मीरी पपड़ियों का, और तवे पर बनाए हुए और सने हुए का, और मापने और तौलने के सब प्रकार का काम करें।


“तुम्हारे पास सच्चा तराजू, सच्चा एपा, और सच्चा बत रहे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों