Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 25:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 “अपनी थैली में भाँति भाँति के, अर्थात् घटती–बढ़ती बटखरे न रखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 “लोगों को धोखा देने के लिये जाली बाट न रखो। उन बाटों का उपयोग न करो जो असली वजन से बहुत कम या बहुत ज्यादा हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 अपनी थैली में भांति भांति के अर्थात घटती-बढ़ती बटखरे न रखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 ‘तू अपनी थैली में दो प्रकार के बाट, एक बड़ा तथा दूसरा छोटा, मत रखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 तुम अपनी झोली में एक ही माप, भिन्‍न-भिन्‍न माप नहीं रखोगे; एक गुरुतर और अन्य लघुतर.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 “अपनी थैली में भाँति-भाँति के अर्थात् घटती-बढ़ती बटखरे न रखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 25:13
9 क्रॉस रेफरेंस  

छल के तराजू से यहोवा को घृणा आती है, परन्तु वह पूरे बटखरे से प्रसन्न होता है।


जो कहते हो, “नया चाँद कब बीतेगा कि हम अन्न बेच सकें? विश्रामदिन कब बीतेगा, कि हम अन्न के खत्ते खोलकर एपा को छोटा और शेकेल को भारी कर दें, और छल से दण्डी मारें,


सच्‍चा तराजू और पलड़े यहोवा की ओर से होते हैं, थैली में जितने बटखरे हैं, सब उसी के बनवाए हुए हैं।


घटते–बढ़ते बटखरे और घटते–बढ़ते नपुए इन दोनों से यहोवा घृणा करता है।


अपने घर में भाँति भाँति के, अर्थात् घटती–बढ़ती नपुए न रखना।


घटते–बढ़ते बटखरों से यहोवा घृणा करता है, और छल का तराजू अच्छा नहीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों