शाऊल के दिनों में उन्होंने हग्रियों से युद्ध किया, और हग्री उनके हाथ से मारे गए; तब वे गिलाद के सम्पूर्ण पूर्वी भाग में अपने डेरों में रहने लगे।
भजन संहिता 83:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ये तो एदोम के तम्बूवाले और इश्माएली, मोआबी और हुग्री, पवित्र बाइबल ये शत्रु हमसे युद्ध करने के लिये एक जुट हुए हैं: एदोमी, इश्माएली, मोआबी और हाजिरा की संताने, गबाली और अम्मोनि, अमालेकी और पलिश्ती के लोग, और सूर के निवासी लोग। ये सभी लोग हमसे युद्ध करने जुट आये। Hindi Holy Bible ये तो एदोम के तम्बू वाले और इश्माइली, मोआबी और हुग्री, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एदोम के शिविर और इश्माएलियों ने, मोआबी और हग्रियों ने, नवीन हिंदी बाइबल ये छावनियाँ तो एदोमियों, इश्माएलियों, मोआबियों और हग्रियों, सरल हिन्दी बाइबल एदोम तथा इशमाएलियों के मंडप, मोआब और हग्रियों के वंशज, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ये तो एदोम के तम्बूवाले और इश्माएली, मोआबी और हग्री, |
शाऊल के दिनों में उन्होंने हग्रियों से युद्ध किया, और हग्री उनके हाथ से मारे गए; तब वे गिलाद के सम्पूर्ण पूर्वी भाग में अपने डेरों में रहने लगे।
इसके बाद मोआबियों और अम्मोनियों ने और उनके साथ कई मूनियों ने युद्ध करने के लिये यहोशापात पर चढ़ाई की।
हे यहोवा, यरूशलेम के दिन को एदोमियों के विरुद्ध स्मरण कर, कि वे कैसे कहते थे, “ढाओ! उसको नींव से ढा दो!”
यहोवा और उसके अभिषिक्त के विरुद्ध पृथ्वी के राजा मिलकर, और हाकिम आपस में सम्मति करके कहते हैं,
और मोआब ऐसा तितर–बितर हो जाएगा कि उसका दल टूट जाएगा, क्योंकि उसने यहोवा के विरुद्ध बड़ाई मारी है।
इसलिये उसने अम्मोनियों और अमालेकियों को अपने पास इकट्ठा किया, और जाकर इस्राएल को मार लिया; और खजूरवाले नगर को अपने वश में कर लिया।