‘प्रभु, तू सीनय पर्वत पर उतरा था, और तूने हमारे पूर्वजों से स्वर्ग से वार्तालाप किया था। तब तूने उन्हें उचित न्याय-सिद्धान्त, सच्चे धर्म-नियम, भली सविधियां और अच्छी आज्ञाएं प्रदान की थीं।
रोमियों 7:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार हम देखते हैं कि व्यवस्था पवित्र है और आज्ञा पवित्र, उचित एवं कल्याणकारी। पवित्र बाइबल इस तरह व्यवस्था पवित्र है और वह विधान पवित्र, धर्मी और उत्तम है। Hindi Holy Bible इसलिये व्यवस्था पवित्र है, और आज्ञा भी ठीक और अच्छी है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये व्यवस्था पवित्र है, और आज्ञा भी ठीक और अच्छी है। नवीन हिंदी बाइबल इसलिए व्यवस्था पवित्र है, और आज्ञा भी पवित्र, न्यायसंगत और भली है। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये व्यवस्था पवित्र है और आज्ञा पवित्र, धर्मी और भली है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए व्यवस्था पवित्र है, और आज्ञा पवित्र, धर्मी, और अच्छी है। |
‘प्रभु, तू सीनय पर्वत पर उतरा था, और तूने हमारे पूर्वजों से स्वर्ग से वार्तालाप किया था। तब तूने उन्हें उचित न्याय-सिद्धान्त, सच्चे धर्म-नियम, भली सविधियां और अच्छी आज्ञाएं प्रदान की थीं।
तेरी समस्त आज्ञाएं विश्वसनीय हैं, वे झूठ-मूठ मेरा पीछा करते हैं, प्रभु, मेरी सहायता कर!
आप इस संसार के अनुरूप आचरण न करें, बल्कि सब कुछ नयी दृष्टि से देखें और अपना स्वभाव बदल लें। इस प्रकार आप जान जायेंगे कि परमेश्वर क्या चाहता है और उसकी दृष्टि में क्या भला, सुग्राह्य तथा सर्वोत्तम है।
तो, क्या हम इस विश्वास द्वारा व्यवस्था को रद्द करते हैं? कदापि नहीं! हम व्यवस्था की पुष्टि करते हैं।
हम जानते हैं कि व्यवस्था आध्यात्मिक है, किन्तु मैं शारीरिक और पाप के हाथ बिका हुआ दास हूँ,
यदि मैं वही करता हूँ, जो मैं नहीं करना चाहता, तो मैं ऐसा करते हुए भी व्यवस्था से सहमत हूँ और उसे कल्याणकारी समझता हूँ;
‘अब, ओ इस्राएल, तेरा प्रभु परमेश्वर तुझ से क्या चाहता है? केवल यह कि तू अपने प्रभु परमेश्वर की भक्ति करे उसके सब मार्गों पर चले और उससे प्रेम करे; तू अपने सम्पूर्ण हृदय और सम्पूर्ण प्राण से अपने प्रभु परमेश्वर की सेवा करे,
ऐसा कौन महान् राष्ट्र है जिस की संविधि और न्याय-सिद्धान्त इस व्यवस्था के सदृश धार्मिक हैं, जिसको मैं आज तुम्हारे सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूं?
हम-सब जानते हैं कि व्यवस्था उत्तम वस्तु है बशर्ते उसका उचित रीति से उपयोग किया जाये।