Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:86 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

86 तेरी समस्‍त आज्ञाएं विश्‍वसनीय हैं, वे झूठ-मूठ मेरा पीछा करते हैं, प्रभु, मेरी सहायता कर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

86 हे यहोवा, सब लोग तेरी शिक्षाओं के भरोसे रह सकते हैं। झूठे लोग मुझको सता रहे है। मेरी सहायता कर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

86 तेरी सब आज्ञाएं विश्वासयोग्य हैं; वे लोग झूठ बोलते हुए मेरे पीछे पड़े हैं; तू मेरी सहायता कर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

86 तेरी सब आज्ञाएँ विश्‍वासयोग्य हैं; वे लोग झूठ बोलते हुए मेरे पीछे पड़े हैं; तू मेरी सहायता कर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

86 तेरी सब आज्ञाएँ विश्‍वासयोग्य हैं; लोगों ने झूठ बोल बोलकर मुझे सताया है, मेरी सहायता कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

86 विश्वासयोग्य हैं आपके आदेश; मेरी सहायता कीजिए, झूठ बोलनेवाले मुझे दुःखित कर रहे हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:86
17 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर, मेरी सहायता कर! अपनी करुणा के अनुरूप मुझे बचा ले।


तेरे समस्‍त आदेशों के अनुरूप अपने आचरण को ढालता हूं; मैं प्रत्‍येक असत्‍य पथ से घृणा करता हूं।


धार्मिकता से, परिपूर्ण सच्‍चाई से तूने अपनी सािक्षयां नियुक्‍त की हैं।


तेरी धार्मिकता सदा के लिए धार्मिक है, और तेरी व्‍यवस्‍था सत्‍य है।


किन्‍तु प्रभु, तू निकट है, तेरी सब आज्ञाएं सत्‍य हैं।


अभिमानी व्यक्‍ति लज्‍जित हों; उन्‍होंने झूठ बोलकर मुझे ऐंठा है; पर मैं तेरे आदेशों का पाठ करूंगा।


हे प्रभु, मेरे शत्रुओं से मुझे मुक्‍त कर। तुझमें ही मैंने स्‍वयं को छिपाया है।


प्रभु का वचन शुद्ध है, सदा स्‍थिर रहने वाला; प्रभु के न्‍याय-सिद्धान्‍त सत्‍य हैं, वे सर्वथा धर्ममय हैं।


जो धूर्ततावश मेरे शत्रु बने हैं, उन्‍हें मुझ पर हंसने न दे। जो अकारण मुझसे घृणा करते हैं, उन्‍हें आंखों से इशारा न करने दे।


अकारण उन्‍होंने मेरे लिए जाल बिछाया; अकारण ही उन्‍होंने मेरे निमित्त गड्ढा खोदा।


जो अकारण ही मेरे शत्रु बने, वे शक्‍तिशाली हो गये हैं। जो मुझ से व्‍यर्थ घृणा करते हैं, वे कितने बढ़ गए हैं।


मैं पीड़ित और दरिद्र हूँ; हे परमेश्‍वर, शीघ्र मेरी सहायता कर। तू ही मेरा सहायक और मुक्‍तिदाता है; प्रभु, विलंब न कर।


क्‍या भलाई का बदला बुराई है? फिर भी उन्‍होंने मेरा प्राण लेने के लिए गड्ढा खोदा है। प्रभु, स्‍मरण कर कि मैं उनकी भलाई के लिए तेरे सम्‍मुख खड़ा होकर तुझ से विनती करता था कि तेरा क्रोध उनसे दूर हो जाए।


इस प्रकार हम देखते हैं कि व्‍यवस्‍था पवित्र है और आज्ञा पवित्र, उचित एवं कल्‍याणकारी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों