ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 3:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तो दूसरों की अपेक्षा यहूदी को अधिक क्‍या मिला? और खतने से क्‍या लाभ?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो यहूदी होने का क्या लाभ या ख़तने का क्या मूल्य?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो यहूदी की क्या बड़ाई, या खतने का क्या लाभ?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अत: यहूदी की क्या बड़ाई या खतने का क्या लाभ?

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर यहूदी होने में क्या बड़ाई, या ख़तने का क्या लाभ?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब भला यहूदी होने का क्या लाभ या ख़तना से क्या उपलब्धि?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर यहूदी की क्या बड़ाई, या खतने का क्या लाभ?

अध्याय देखें



रोमियों 3:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

एसाव ने कहा, ‘देख, मैं मरने पर हूँ। इस अधिकार का मेरे लिए क्‍या लाभ?’


प्रभु ने यह व्‍यवहार अन्‍य राष्‍ट्रों से नहीं किया, वे प्रभु के न्‍याय-सिद्धान्‍तों को नहीं जानते हैं। प्रभु की स्‍तुति करो!


जीवन के विषय में जितना विचार करो, उतना ही वह निस्‍सार लगता है, तो ऐसे जीवन से मनुष्‍य को क्‍या लाभ?


अत: बुद्धिमान व्यक्‍ति किस बात में मूर्ख मनुष्‍य से श्रेष्‍ठ हुआ? गरीब मनुष्‍य, जो यह जानता है कि जीवन में कैसा आचरण करना चाहिए, उससे किस बात में श्रेष्‍ठ सिद्ध हुआ?


तुमने क्‍या यह नहीं कहा है, “परमेश्‍वर की सेवा करना व्‍यर्थ है। हमने उसके आदेशों का पालन किया, हम स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु के सम्‍मुख शोक-संतप्‍त चलते रहे। हमें क्‍या लाभ हुआ?


तुम जिसकी आराधना करते हो, उसे नहीं जानते। हम जिसकी आराधना करते हैं, उसे जानते हैं, क्‍योंकि उद्धार यहूदियों में से है।


हर प्रकार से बहुत कुछ! सर्वप्रथम यहूदियों को परमेश्‍वर का वचन सौंपा गया है।


तो, क्‍या हम यहूदी दूसरों की अपेक्षा बेहतर स्‍थिति में हैं? कदापि नहीं! हम यह आरोप लगा चुके हैं कि सब, चाहे यहूदी हों या यूनानी, पाप के अधीन हैं,


यह मैं मनुष्‍य की दृष्‍टि से कह रहा हूँ: यदि मुझे इफिसुस नगर में “हिंस्र पशुओं” से लड़ना पड़ा तो इससे मुझे क्‍या लाभ? यदि मृतकों का पुनरुत्‍थान नहीं होता, तो “हम खायें और पियें; क्‍योंकि कल हमें मरना ही है!”


नाना प्रकार के अनोखे सिद्धान्‍तों के फेर में नहीं पड़ें। उत्तम यह है कि हमारा मन भोजन से नहीं, बल्‍कि परमेश्‍वर की कृपा से बल प्राप्‍त करे। भोजन-सम्‍बन्‍धी निषेध-विधियों का पालन करने वालों को इन से लाभ नहीं हुआ।