Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रोमियों 3:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 अत: यहूदी की क्या बड़ाई या खतने का क्या लाभ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 सो यहूदी होने का क्या लाभ या ख़तने का क्या मूल्य?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 सो यहूदी की क्या बड़ाई, या खतने का क्या लाभ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 तो दूसरों की अपेक्षा यहूदी को अधिक क्‍या मिला? और खतने से क्‍या लाभ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 फिर यहूदी होने में क्या बड़ाई, या ख़तने का क्या लाभ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 तब भला यहूदी होने का क्या लाभ या ख़तना से क्या उपलब्धि?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रोमियों 3:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

एसाव ने कहा, “देख, मैं तो अभी मरने पर हूँ : इसलिये पहिलौठे के अधिकार से मेरा क्या लाभ होगा?”


किसी और जाति से उस ने ऐसा बर्ताव नहीं किया; और उसके नियमों को औरों ने नहीं जाना। याह की स्तुति करो!


बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके कारण जीवन और भी व्यर्थ होता है तो फिर मनुष्य को क्या लाभ?


जो बुद्धिमान है वह मूर्ख से किस बात में बढ़कर है? और कंगाल जो यह जानता है कि इस जीवन में किस प्रकार से चलना चाहिए, वह भी उससे किस बात में बढ़कर है?


तुम ने कहा है, ‘परमेश्‍वर की सेवा करना व्यर्थ है। हम ने जो उसके बताए हुए कामों को पूरा किया और सेनाओं के यहोवा के डर के मारे शोक का पहिरावा पहिने हुए चले हैं, इस से क्या लाभ हुआ?


तुम जिसे नहीं जानते, उसकी आराधना करते हो; और हम जिसे जानते हैं उसकी आराधना करते हैं; क्योंकि उद्धार यहूदियों में से है।


हर प्रकार से बहुत कुछ। पहले तो यह कि परमेश्‍वर के वचन उनको सौंपे गए।


तो फिर क्या हुआ? क्या हम उनसे अच्छे हैं? कभी नहीं; क्योंकि हम यहूदियों और यूनानियों दोनों पर यह दोष लगा चुके हैं कि वे सब के सब पाप के वश में हैं।


यदि मैं मनुष्य की रीति पर इफिसुस में वन–पशुओं से लड़ा तो मुझे क्या लाभ हुआ? यदि मुर्दे जिलाए नहीं जाएँगे, “तो आओ, खाएँ–पीएँ, क्योंकि कल तो मर ही जाएँगे।”


नाना प्रकार के विचित्र उपदेशों से न भरमाए जाओ, क्योंकि मन का अनुग्रह से दृढ़ रहना भला है, न कि उन खाने की वस्तुओं से जिन से काम रखनेवालों को कुछ लाभ न हुआ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों