प्रभु, मैं जीवित रहूं जिससे मैं तेरी स्तुति कर सकूं। तेरे न्याय-सिद्धान्त मेरी सहायता करें।
भजन संहिता 67:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे परमेश्वर, लोग तेरी सराहना करें; सब जातियाँ तेरी सराहना करें। पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, लोग तेरे गुण गायें! सभी लोग तेरी प्रशंसा करें। Hindi Holy Bible हे परमेश्वर, देश देश के लोग तेरा धन्यवाद करें; देश देश के सब लोग तेरा धन्यवाद करें॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे परमेश्वर, देश देश के लोग तेरा धन्यवाद करें; देश देश के सब लोग तेरा धन्यवाद करें। नवीन हिंदी बाइबल हे परमेश्वर, देश-देश के लोग तेरी स्तुति करें; देश-देश के सब लोग तेरी स्तुति करें। सरल हिन्दी बाइबल हे परमेश्वर, मनुष्य आपका स्तवन करते रहें; सभी मनुष्यों द्वारा आपका स्तवन होता रहे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे परमेश्वर, देश-देश के लोग तेरा धन्यवाद करें; देश-देश के सब लोग तेरा धन्यवाद करें। |
प्रभु, मैं जीवित रहूं जिससे मैं तेरी स्तुति कर सकूं। तेरे न्याय-सिद्धान्त मेरी सहायता करें।
मेरे प्राण को बन्दीगृह से निकाल, ताकि मैं तेरे नाम की सराहना करूं! धार्मिक व्यक्ति मुझे घेर लेंगे; क्योंकि तू मेरा उपकार करेगा।
मैं आपके नाम को समस्त पीढ़ियों में स्मरणीय बनाऊंगा; जातियां युग-युगांत आपकी स्तुति करती रहेंगी।
वह कहता है, ‘यह साधारण-सी बात है कि याकूब के कुलों को पुन: स्थापित करने के लिए, इस्राएल के बचे हुए लोगों को वापस लाने के लिए तू मेरा सेवक बने; पर यह पर्याप्त नहीं है : मैं तुझे राष्ट्रों के लिए ज्योति बनाऊंगा, जिससे मेरा उद्धार पृथ्वी के सीमान्तों तक पहुँच सके।’
जब तक गर्भवती स्त्री बालक को जन्म न देगी, तब तक प्रभु इस्राएल को त्यागे रहेगा। उसके पश्चात् शेष इस्राएली अपने जाति-भाई-बहिनों के पास लौट आएंगे।