भजन संहिता 142 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)संकट में सहायता के लिए प्रार्थना एक प्रार्थना। 1 मैं प्रभु की दुहाई देता हूं, मैं उच्च स्वर में प्रभु से विनती करता हूं; 2 मैं प्रभु के सम्मुख अपनी शिकायत प्रस्तुत करता हूं; उसके समक्ष अपना दु:ख प्रकट करता हूं। 3 प्रभु, मेरी आत्मा मूर्छित होती है, पर तू मेरे आचरण को जानता है। जिस मार्ग पर मैं चलता हूं, वहां मेरे शत्रुओं ने मेरे लिए फन्दा लगाया है। 4 मैं दाहिनी ओर दृष्टि करता हूं और यह देखता हूं कि मुझे पहचाननेवाला कोई नहीं है। मेरे लिए शरण-स्थल भी नहीं रहा; मेरी चिन्ता करनेवाला कोई नहीं है। 5 हे प्रभु, मैं तेरी दुहाई देता हूं, मैं यह कहता हूं, तू ही मेरा शरण-स्थल है, तू ही जीव-लोक में मेरा सर्वस्व है। 6 मेरी पुकार पर ध्यान दे; क्योंकि मेरी बहुत दुर्दशा की गई है! मेरा पीछा करनेवालों से मुझे छुड़ा; वे मुझसे अधिक बलवान हैं। 7 मेरे प्राण को बन्दीगृह से निकाल, ताकि मैं तेरे नाम की सराहना करूं! धार्मिक व्यक्ति मुझे घेर लेंगे; क्योंकि तू मेरा उपकार करेगा। |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India