भजन संहिता 142:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 हे प्रभु, मैं तेरी दुहाई देता हूं, मैं यह कहता हूं, तू ही मेरा शरण-स्थल है, तू ही जीव-लोक में मेरा सर्वस्व है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 इसलिये मैंने यहोवा को सहारा पाने को पुकारा है। हे यहोवा, तू मेरी ओट है। हे यहोवा, तू ही मुझे जिलाये रख सकता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 हे यहोवा, मैं ने तेरी दोहाई दी है; मैं ने कहा, तू मेरा शरणस्थान है, मेरे जीते जी तू मेरा भाग है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 हे यहोवा, मैं ने तेरी दोहाई दी है; मैं ने कहा, तू मेरा शरणस्थान है, मेरे जीते जी तू मेरा भाग है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 हे यहोवा, मैंने तेरी दुहाई दी है; मैंने कहा, तू मेरा शरणस्थान है, जीवितों की भूमि पर तू मेरा भाग है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 याहवेह, मैं आपको ही पुकार रहा हूं; मैं विचार करता रहता हूं, “मेरा आश्रय आप हैं, जीवितों के लोक में मेरा अंश.” अध्याय देखें |