भजन संहिता 45:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 मैं आपके नाम को समस्त पीढ़ियों में स्मरणीय बनाऊंगा; जातियां युग-युगांत आपकी स्तुति करती रहेंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 तेरे नाम का प्रचार युग युग तक करुँगा। तू प्रसिद्ध होगा, तेरे यश गीतों को लोग सदा सर्वदा गाते रहेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 मैं ऐसा करूंगा, कि तेरी नाम की चर्चा पीढ़ी से पीढ़ी तक होती रहेगी; इस कारण देश देश के लोग सदा सर्वदा तेरा धन्यवाद करते रहेंगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 मैं ऐसा करूँगा, कि तेरे नाम की चर्चा पीढ़ी से पीढ़ी तक होती रहेगी; इस कारण देश देश के लोग सदा सर्वदा तेरा धन्यवाद करते रहेंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 मैं तेरे नाम को पीढ़ी से पीढ़ी तक स्मरणीय बनाऊँगा; इस कारण देश-देश के लोग सदा-सर्वदा तेरा धन्यवाद करते रहेंगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 सभी पीढ़ियों के लिए मैं आपकी महिमा सजीव रखूंगा; तब समस्त राष्ट्र सदा-सर्वदा आपका धन्यवाद करेंगे. अध्याय देखें |
प्रभु कहता है, ‘जहाँ तक मेरा प्रश्न है, मैंने तेरे साथ यह विधान स्थापित किया है : मेरा आत्मा, जो तुझ पर है, तथा मेरे वचन, जो मैंने तेरे मुंह में प्रतिष्ठित किए हैं, वे तेरे मुंह से, तेरी सन्तान के मुंह से तथा आनेवाली पीढ़ी से पीढ़ी के मुंह से आज से युग-युगान्त तक कभी अलग न होंगे’ − प्रभु की यही वाणी है।