ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 2:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: प्रिय शिष्‍य, तू सज्‍जनों के मार्ग पर चल, तू धार्मिकों के पथ को पकड़े रह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अत: तू तो भले लोगों के मार्ग पर चलेगा और तू सदा नेक राह पर बना रहेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू भले मनुष्यों के मार्ग में चल, और धर्मियों की बाट को पकड़े रह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू भले मनुष्यों के मार्ग में चल, और धर्मियों के पथ को पकड़े रह।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इसलिए तू भले लोगों के मार्ग में चल, और धर्मियों के पथ पर बना रह।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे पुत्र, ज्ञान तुम्हें भलाई के मार्ग पर ले जाएगा और तुम्हें धर्मियों के मार्ग पर स्थिर रखेगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसलिए तू भले मनुष्यों के मार्ग में चल, और धर्मियों के पथ को पकड़े रह।

अध्याय देखें



नीतिवचन 2:20
10 क्रॉस रेफरेंस  

दुष्‍कर्मियो, मुझसे दूर हटो। मैं अपने परमेश्‍वर की आज्ञाएं मानूंगा।


मैं उन सब का साथी हूं जो तेरे भक्‍त हैं, जो तेरे आदेशों का पालन करते हैं।


जो मनुष्‍य बुद्धिमानों का सत्‍संग करता है, वह स्‍वयं बुद्धिमान बनता है; पर मूर्खों का साथी विपत्ति में पड़ता है।


मैंने तुझको बुद्धि का मार्ग बताया है; मैंने सीधे पथ पर तेरा मार्ग-दर्शन किया है।


धार्मिक व्यक्‍ति का पथ मानो ऊषाकाल का प्रकाश है, जो सबेरे से दोपहर तक अधिकाधिक बढ़ता जाता है।


मैं धर्म के मार्ग में, न्‍याय के पथ पर चलती हूं;


प्रभु यों कहता है, ‘मार्ग के किनारे खड़े हो, और स्‍वयं देखो। प्राचीन पथों का पता लगाओ। लोगों से पूछो कि सन्‍मार्ग कहां है। तब उस पर चलो, तभी तुम्‍हारी आत्‍मा को चैन मिलेगा। लेकिन यरूशलेम निवासी कहते हैं, “हम सन्‍मार्ग पर नहीं चलेंगे।”


आप लोग ढिलाई न करें, वरन् उन लोगों का अनुसरण करें, जो अपने विश्‍वास और धैर्य के कारण प्रतिज्ञाओं के उत्तराधिकारी होते हैं।


प्रियवर! आप बुराई का नहीं, बल्‍कि भलाई का अनुकरण करें। जो भलाई करता है, वह परमेश्‍वर से है; किन्‍तु जो बुराई करता है, वह परमेश्‍वर के विषय में कुछ नहीं जानता।