Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 2:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 क्‍योंकि निष्‍कपट व्यक्‍ति ही देश में बसे रहेंगे, निर्दोष मनुष्‍य ही उसमें निवास करते रहेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 क्योंकि खरे लोग ही धरती पर बसे रहेंगे और जो विवेकपूर्ण हैं वे ही टिक पायेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 क्योंकि धर्मी लोग देश में बसे रहेंगे, और खरे लोग ही उस में बने रहेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 क्योंकि धर्मी लोग देश में बसे रहेंगे, और खरे लोग ही उस में बने रहेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 सीधे लोग तो देश में बसे रहेंगे, और जो खरे हैं उसमें बने रहेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 धर्मियों को ही देश प्राप्‍त होगा, और वे, जो धर्मी हैं, इसमें बने रहेंगे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 2:21
12 क्रॉस रेफरेंस  

ऊत्‍स देश में एक मनुष्‍य रहता था। उसका नाम अय्‍यूब था। वह प्रत्‍येक दृष्‍टि से सिद्ध और निष्‍कपट था। वह परमेश्‍वर से डरता और बुराई से दूर रहता था।


जो आशिष प्रभु ने अय्‍यूब को पहले दी थी, उससे कहीं अधिक अब दी: अय्‍यूब के पास चौदह हजार भेड़-बकरियाँ, छ: हजार ऊंट, एक हजार जोड़ी बैल, और एक हजार गदहियाँ हो गईं।


दीन-गरीब लोग पृथ्‍वी के अधिकारी होंगे, वे अपार समृद्धि में आनन्‍द करेंगे।


प्रभु निर्दोष व्यक्‍तियों की आयु का प्रत्‍येक दिन जानता है, उनकी पैतृक सम्‍पत्ति सदा बनी रहेगी।


प्रभु से आशिष पाए हुए लोग पृथ्‍वी के अधिकारी होंगे; किन्‍तु वे लोग नष्‍ट हो जाएंगे जिनको प्रभु ने शाप दिया है।


धार्मिक मनुष्‍य पृथ्‍वी के अधिकारी होंगे। वे पृथ्‍वी पर सदा निवास करेंगे।


प्रभु पर भरोसा रखो और भले कार्य करो; पृथ्‍वी पर निवास करो और सत्‍य का पालन करो।


दुर्जन नष्‍ट किए जाएंगे; परन्‍तु जो प्रभु की प्रतीक्षा करते हैं, वे पृथ्‍वी के अधिकारी होंगे।


प्रभु परमेश्‍वर सूर्य और ढाल है, वह अनुग्रह और महिमा प्रदान करता है। जो सिद्ध मार्ग पर चलते हैं, प्रभु उनसे भली वस्‍तुएं नहीं रोकता।


धार्मिक मनुष्‍य अपने देश में स्‍थायी रूप से निवास करेगा, पर दुर्जन का डेरा उखड़ जाएगा।


जो आदमी निष्‍कपट मनुष्‍य को कुमार्ग पर ले जाता है, वह स्‍वयं पतन के गड्ढे में गिरता है। किन्‍तु निर्दोष व्यक्‍ति को सुन्‍दर पुरस्‍कार प्राप्‍त होता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों