Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 2:20 - सरल हिन्दी बाइबल

20 मेरे पुत्र, ज्ञान तुम्हें भलाई के मार्ग पर ले जाएगा और तुम्हें धर्मियों के मार्ग पर स्थिर रखेगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 अत: तू तो भले लोगों के मार्ग पर चलेगा और तू सदा नेक राह पर बना रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 तू भले मनुष्यों के मार्ग में चल, और धर्मियों की बाट को पकड़े रह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 अत: प्रिय शिष्‍य, तू सज्‍जनों के मार्ग पर चल, तू धार्मिकों के पथ को पकड़े रह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 तू भले मनुष्यों के मार्ग में चल, और धर्मियों के पथ को पकड़े रह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 इसलिए तू भले लोगों के मार्ग में चल, और धर्मियों के पथ पर बना रह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 2:20
10 क्रॉस रेफरेंस  

अधर्मियो, दूर रहो मुझसे, कि मैं परमेश्वर के आदेशों का पालन कर सकूं!


मेरी मैत्री उन सभी से है, जिनमें आपके प्रति श्रद्धा है, उन सभी से, जो आपके उपदेशों पर चलते हैं.


वह, जो ज्ञानवान की संगति में रहता है, ज्ञानवान हो जाता है, किंतु मूर्खों के साथियों को हानि का सामना करना होगा.


मैंने तुम्हें ज्ञान की नीतियों की शिक्षा दी है, मैंने सीधे मार्ग पर तुम्हारी अगुवाई की है.


किंतु धर्मी का मार्ग भोर के प्रकाश समान है, जो दिन चढ़ते हुए उत्तरोत्तर प्रखर होती जाती है और मध्याह्न पर पहुंचकर पूर्ण तेज पर होती है.


धार्मिकता मेरा मार्ग है, जिस पर मैं चालचलन करता हूं, न्यायशीलता ही मेरा मार्ग है,


याहवेह का संदेश यह है: “चौराहों पर जाकर ठहरो, वहां ठहर कर अवलोकन करो; और वहां प्राचीन काल मार्गों के विषय में ज्ञात करो, यह पूछ लो कि कौन सा है वह सर्वोत्तम मार्ग, और उसी पर चलो, तब तुम्हारे प्राण को चैन का अनुभव होगा. किंतु उन्होंने कहा, ‘हम उस पथ पर नहीं चलेंगे.’


तुम आलसी न बनो परंतु उन लोगों के पद-चिह्नों पर चलो, जो विश्वास तथा धीरज द्वारा प्रतिज्ञाओं के वारिस हैं.


प्रिय भाई बहनो, बुराई का नहीं परंतु भलाई का अनुसरण करो क्योंकि भला करनेवाला परमेश्वर का है; जो बुराई करनेवाला है उसने परमेश्वर को नहीं देखा.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों