अत: प्रभु, हमें सिखा कि हमारी आयु के दिन कितने कम हैं; और यों हम बुद्धिमत्तापूर्ण मन प्राप्त करें।
नीतिवचन 2:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि तू बुद्धि की बात पर कान लगाए, और समझ की बात पर हृदय, पवित्र बाइबल और तू बुद्धि की बातों पर कान लगाये, मन अपना समझदारी में लगाते हुए Hindi Holy Bible और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगा कर सोचे; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगाकर सोचे; नवीन हिंदी बाइबल और अपना कान बुद्धि की बातों पर, तथा अपना मन समझ की बातों पर लगाए, सरल हिन्दी बाइबल यदि अपने कानों को ज्ञान के प्रति चैतन्य तथा अपने हृदय को समझदारी की ओर लगाए रखो; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगाकर सोचे; (नीति. 23:12) |
अत: प्रभु, हमें सिखा कि हमारी आयु के दिन कितने कम हैं; और यों हम बुद्धिमत्तापूर्ण मन प्राप्त करें।
अलग-अलग रहनेवाला अपने ही स्वार्थ की चिन्ता करता है, वह बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णयों का विरोध करता है।
व्यभिचार करनेवाला व्यक्ति निरा मूर्ख होता है, जो पुरुष व्यभिचार करता है, वह स्वयं को नष्ट करता है।
मैंने यह जानने के लिए मन लगाया कि बुद्धि क्या है, सब का सार तत्व कहाँ है जिससे मुझे ज्ञात हो जाए कि मूर्खता अधर्म है, मूर्खता पागलपन है।
जब मैंने बुद्धि प्राप्त करने के लिए, तथा पृथ्वी पर होने वाले कार्य-व्यापार को समझने के लिए मन लगाया, और जब मैंने यह जानने का प्रयत्न किया कि कैसे मनुष्य रात-दिन जागते रहते हैं,
जब मैंने सूर्य के नीचे धरती पर होनेवाली बातों पर गम्भीरतापूर्वक अपना मन लगाया, तब मैंने यह देखा: जब एक मनुष्य दूसरे मनुष्य पर प्रभुत्व जमाता है तब वह स्वयं का अनिष्ट करता है।
मेरी ओर कान दो, और मेरे पास आओ। मेरी बात सुनो, ताकि तुम्हारा प्राण जीवित रहे। तब मैं दाऊद के प्रति अपनी अटूट करुणा के कारण तुम्हारे साथ शाश्वत विधान स्थापित करूंगा।
ये यहूदी थिस्सलुनीके के यहूदियों से अधिक उदार थे। वे बड़ी उत्सुकता से प्रभु का संदेश सुनते थे और उसकी सच्चाई की जाँच करने के लिए प्रतिदिन धर्मग्रन्थ का परिशीलन करते थे।