Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 2:2 - नवीन हिंदी बाइबल

2 और अपना कान बुद्धि की बातों पर, तथा अपना मन समझ की बातों पर लगाए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 और तू बुद्धि की बातों पर कान लगाये, मन अपना समझदारी में लगाते हुए

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगा कर सोचे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 यदि तू बुद्धि की बात पर कान लगाए, और समझ की बात पर हृदय,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगाकर सोचे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 यदि अपने कानों को ज्ञान के प्रति चैतन्य तथा अपने हृदय को समझदारी की ओर लगाए रखो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 2:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

अपना मन शिक्षा पर, और अपने कान ज्ञान की बातों पर लगा।


जो स्वयं को दूसरों से अलग करता है, वह अपनी ही लालसा पूरी करना चाहता है, और सब प्रकार की खरी बुद्धि को ठुकरा देता है।


अतः हमें अपने दिन गिनना सिखा कि हम बुद्धि से भरा मन पाएँ।


जिसके पासकान हों, वह सुन ले।”


जब मैंने बुद्धि को जानने और पृथ्वी पर किए जानेवाले कार्यों को देखने के लिए अपना मन लगाया कि कैसे मनुष्य दिन-रात जागता रहता है,


मैंने इन सब बातों को देखा है, और संसार में किए जानेवाले हर कार्य पर अपना मन लगाया है; जब-जब मनुष्य ने दूसरे पर अधिकार जमाया है तो उसने अपनी ही हानि की है।


मैंने अपना मन लगाया कि बुद्धि और समझ को जानूँ, उनकी छान-बीन करूँ और उन्हें खोजूँ; और यह भी जानूँ कि मूर्खता की बुराई और पागलपन की मूर्खता क्या है।


ये लोग थिस्सलुनीके के लोगों से अधिक सज्‍जन थे, और उन्होंने बड़ी उत्सुकता से वचन को ग्रहण किया तथा प्रतिदिन पवित्रशास्‍त्र में खोजते रहे कि ये बातें ऐसी ही हैं या नहीं।


और यदि तू समझ के लिए पुकारे, और बुद्धि के लिए चिल्लाए,


हे मेरे पुत्रो, पिता की शिक्षा सुनो, और समझ प्राप्‍त करने में मन लगाओ।


हे मेरे पुत्र, मेरे वचनों पर ध्यान दे, और मेरे कथनों पर अपना कान लगा।


परंतु जो परस्‍त्रीगमन करता है वह निरा मूर्ख है, और ऐसा करनेवाला अपना ही विनाश करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों