Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

नीतिवचन 6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)


सोच-समझ कर काम करना

1 मेरे पुत्र, यदि तूने बिना सोचे-समझे अपने पड़ोसी के लिए जमानत दी है; अथवा किसी अपरिचित के लिए उत्तरदायित्‍व लिया है;

2 यदि तू वचन देकर फंस गया है, यदि तू अपने मुंह के शब्‍दों के कारण पकड़ा गया है,

3 तो तू यह काम करना और बच जाना; तू पड़ोसी के हाथ में पड़ गया है; अत: तू अविलम्‍ब जाना और उसको साष्‍टांग प्रणाम कर मना लेना।

4 तू अपनी आंखों में नींद न आने देना, और न पलकों में झपकी आने देना।

5 जैसे हरिणी शिकारी के हाथ से और चिड़िया चिड़ीमार के जाल से स्‍वयं को बचा लेती है वैसे ही तू अपने पड़ोसी से स्‍वयं को बचा लेना।


चींटी का उदाहरण

6 ओ आलसी, चींटी के पास जा; और उसके कार्यों पर विचार कर; तब तू बुद्धिमान बनेगा।

7 वह बिना मेट, निरीक्षक और शासक के आदेश से

8 ग्रीष्‍म ऋतु में अपने आहार की व्‍यवस्‍था कर लेती है; वह फसल की कटनी के समय अपना भोजन एकत्र करती है।

9 ओ आलसी, तू कब तक पड़ा रहेगा? तू अपनी नींद से कब जागेगा?

10 यदि तू थोड़ा और सोएगा, कुछ समय और झपकी लेगा, छाती पर हाथ रखे लेटा रहेगा

11 तो यह निश्‍चय है, कि पथ के लुटेरे की तरह गरीबी तुझ पर टूट पड़ेगी; सशस्‍त्र सैनिक के समान अभाव तुझ पर आक्रमण करेगा।

12 दुर्जन किसी काम का आदमी नहीं होता; बकवादी यहां-वहां कुटिल बातें कहता फिरता है।

13 वह आंखों से सैन और पैर से इशारा करता है; वह अपनी अंगुलियों से संकेत करता है।

14 वह कुटिल हृदय से बुरी योजनाएं गढ़ता है; वह निरन्‍तर लड़ाई-झगड़ा उत्‍पन्न करता है।

15 अत: उस पर अचानक ही विपत्ति का आक्रमण होगा; वह पल-भर में नष्‍ट हो जाएगा, और उसके बचने की कोई आशा नहीं रहेगी।


सात पाप

16 छ: बातों से प्रभु को बैर है, वरन् सात दुर्गुणों से वह घृणा करता है:

17 घमण्‍ड से चढ़ी हुई आंखें, झूठ बोलनेवाली जीभ, निर्दोष व्यक्‍ति की हत्‍या करनेवाले हाथ,

18 कुचक्र रचनेवाला हृदय, बुराई करने के लिए दौड़नेवाले पैर,

19 झूठ बोलने वाले गवाह और भाई-बहिनों में झगड़ा करवानेवाला मनुष्‍य।


व्‍यभिचार से बचो

20 मेरे पुत्र, अपने पिता की आज्ञा का पालन कर, और अपनी मां की शिक्षा को मत छोड़।

21 तू उनको गांठ बांधकर अपने हृदय में निरन्‍तर रखना; तू उनको अपने गले का हार बनाना।

22 जब तू मार्ग पर चलेगा तब वे तेरा मार्ग-दर्शन करेंगी; जब तू सोएगा तब वे तेरी चौकसी करेंगी, और जब तू जागेगा तब वे तुझसे बात करेंगी :

23 क्‍योंकि पिता की आज्ञा मार्ग का दीपक है, और मां की शिक्षा जीवन की ज्‍योति है! अनुशासन के लिए दी जानेवाली चेतावनियां जीवन का मार्ग हैं।

24 ये तुम्‍हें बुरी स्‍त्री से, व्‍यभिचारिणी स्‍त्री के मीठे बोल से बचाएंगी।

25 मेरे पुत्र, बुरी स्‍त्री के सौन्‍दर्य की कामना अपने हृदय में मत करना, उसके कटाक्ष के जाल में मत फंसना।

26 वेश्‍या रोटी के एक टुकड़े में खरीदी जा सकती है, किन्‍तु व्‍यभिचारिणी स्‍त्री पुरुष का जीवन ही नष्‍ट कर देती है।

27 क्‍या यह सम्‍भव है कि मनुष्‍य छाती पर आग रखे, और उसके वस्‍त्र न जलें;

28 वह अंगारे पर चले पर उसके पैर न झुलसें?

29 अत: जो पुरुष परायी स्‍त्री के पास जाता है, वह भी ऐसे ही जलेगा; जो पुरुष परायी स्‍त्री का स्‍पर्श करेगा, वह दण्‍ड से नहीं बचेगा।

30 जब चोर भूख के कारण चोरी करता, और चोरी की रोटी से अपना पेट भरता है, तब लोग उसको तुच्‍छ नहीं समझते हैं।

31 जब चोर पकड़ा जाता है तब उसको सात गुना भरना पड़ता है। उसे अपने घर का सारा माल देना पड़ता है।

32 व्‍यभिचार करनेवाला व्यक्‍ति निरा मूर्ख होता है, जो पुरुष व्‍यभिचार करता है, वह स्‍वयं को नष्‍ट करता है।

33 वह घायल और अपमानित होता है, उसका कलंक कभी धुल नहीं सकेगा।

34 ईष्‍र्या पुरुष को क्रोध से अन्‍धा बना देती है; जब वह बदला लेगा तब वह तुझ पर दया नहीं करेगा।

35 वह क्षतिपूर्ति के लिए कुछ नहीं लेगा; तू उसको कितने ही उपहार देगा, पर वह प्रसन्न नहीं होगा।

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों