Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 2:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगाकर सोचे; (नीति. 23:12)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 और तू बुद्धि की बातों पर कान लगाये, मन अपना समझदारी में लगाते हुए

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगा कर सोचे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 यदि तू बुद्धि की बात पर कान लगाए, और समझ की बात पर हृदय,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगाकर सोचे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 और अपना कान बुद्धि की बातों पर, तथा अपना मन समझ की बातों पर लगाए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 2:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

हमको अपने दिन गिनने की समझ दे कि हम बुद्धिमान हो जाएँ।


जो दूसरों से अलग हो जाता है, वह अपनी ही इच्छा पूरी करने के लिये ऐसा करता है, और सब प्रकार की खरी बुद्धि से बैर करता है।


यदि तू प्रवीणता और समझ के लिये अति यत्न से पुकारे,


अपना हृदय शिक्षा की ओर, और अपने कान ज्ञान की बातों की ओर लगाना।


हे मेरे पुत्रों, पिता की शिक्षा सुनो, और समझ प्राप्त करने में मन लगाओ।


हे मेरे पुत्र मेरे वचन ध्यान धरके सुन, और अपना कान मेरी बातों पर लगा।


जो परस्त्रीगमन करता है वह निरा निर्बुद्ध है; जो ऐसा करता है, वह अपने प्राण को नाश करता है।


मैंने अपना मन लगाया कि बुद्धि के विषय में जान लूँ; कि खोज निकालूँ और उसका भेद जानूँ, और कि दुष्टता की मूर्खता और मूर्खता जो निरा बावलापन है, को जानूँ।


जब मैंने बुद्धि प्राप्त करने और सब काम देखने के लिये जो पृथ्वी पर किए जाते हैं अपना मन लगाया, कि कैसे मनुष्य रात-दिन जागते रहते हैं;


जितने काम सूर्य के नीचे किए जाते हैं उन सब को ध्यानपूर्वक देखने में यह सब कुछ मैंने देखा, और यह भी देखा कि एक मनुष्य दूसरे मनुष्य पर अधिकारी होकर अपने ऊपर हानि लाता है।


कान लगाओ, और मेरे पास आओ; सुनो, तब तुम जीवित रहोगे; और मैं तुम्हारे साथ सदा की वाचा बाँधूँगा, अर्थात् दाऊद पर की अटल करुणा की वाचा। (भज. 89:28, नीति. 4:20, प्रेरि. 13:34)


जिसके कान हों वह सुन ले।”


ये लोग तो थिस्सलुनीके के यहूदियों से भले थे और उन्होंने बड़ी लालसा से वचन ग्रहण किया, और प्रतिदिन पवित्रशास्त्रों में ढूँढ़ते रहे कि ये बातें ऐसी ही हैं कि नहीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों