अब तू उस पुरुष की पत्नी लौटा दे। वह एक नबी है। वह तेरे लिए प्रार्थना करेगा, और तू जीवित रहेगा। यदि तू उस स्त्री को नहीं लौटाएगा, तो जान ले, कि तू और तेरे नगर के सब लोग मर जाएंगे।’
निर्गमन 12:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने मूसा और हारून से मिस्र देश में कहा, पवित्र बाइबल मूसा और हारून जब मिस्र में ही थे, यहोवा ने उनसे कहा, Hindi Holy Bible फिर यहोवा ने मिस्र देश में मूसा और हारून से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा ने मिस्र देश में मूसा और हारून से कहा, नवीन हिंदी बाइबल फिर यहोवा ने मिस्र देश में मूसा और हारून से कहा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने मोशेह तथा अहरोन से कहा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा ने मिस्र देश में मूसा और हारून से कहा, |
अब तू उस पुरुष की पत्नी लौटा दे। वह एक नबी है। वह तेरे लिए प्रार्थना करेगा, और तू जीवित रहेगा। यदि तू उस स्त्री को नहीं लौटाएगा, तो जान ले, कि तू और तेरे नगर के सब लोग मर जाएंगे।’
उपस्थित इस्राएलियों ने उसी दिन पास्का का पर्व मनाया तथा वे सात दिन तक बेखमीर रोटी का पर्व मनाते रहे।
मूसा और हारून ने फरओ के सम्मुख ये आश्चर्यपूर्ण कार्य किए। किन्तु प्रभु ने फरओ का हृदय हठीला बना दिया। अतएव उसने मिस्र देश से इस्राएलियों को नहीं जाने दिया।
अब तू मेरे निज लोगों से बोलना कि प्रत्येक पुरुष अपने पड़ोसी से और प्रत्येक स्त्री अपनी पड़ोसिन से सोने-चांदी के आभूषण मांग ले।’
तुम प्रथम महीने के चौदहवें दिन की सन्ध्या से इक्कीसवें दिन की सन्ध्या तक बेखमीर रोटी खाना।
‘यह महीना तुम्हारे लिए सब महीनों में प्रथम माना जाएगा। तुम इस महीने को वर्ष के महीनों में प्रथम मानना।
‘तुम पहले महीने की चौदहवीं तारीख को पास्का (फसह) का पर्व मनाना। वह सात दिन तक मनाया जाएगा। तुम सात दिन तक बेखमीर रोटी खाना।
तुम उसको उसके निर्धारित समय पर, इस महीने के चौदहवें दिन, सन्ध्या समय मनाओगे। तुम उसको उसकी समस्त संविधि तथा सब नियमों के अनुसार मनाओगे।’
तब लोगों ने सीनय के निर्जन प्रदेश में पहले महीने के चौदहवें दिन, सन्ध्या के समय, पास्का का पर्व मनाया। जो आज्ञाएँ प्रभु ने मूसा को दी थीं, उन्हीं के अनुसार इस्राएली समाज ने किया।
पास्का (फसह) तथा बेखमीर रोटी के पर्व में दो दिन रह गये थे। महापुरोहित और शास्त्री येशु को छल से गिरफ्तार करने और उनको मार डालने का उपाय ढूँढ़ रहे थे।
उसने पतरस को पकड़वा कर बन्दीगृह में डलवाया और उसे चार-चार सैनिकों के चार दलों के पहरे में रख दिया। वह पास्का (फसह) पर्व के बाद उसे लोगों के सामने पेश करना चाहता था।
एक दिन परमेश्वर का एक प्रियजन एली के पास आया। उसने एली से कहा, ‘प्रभु ने यह कहा है: “जब तेरा पितृ-कुल मिस्र देश में फरओ राजाओं का गुलाम था तब मैंने उस पर स्वयं को प्रकट किया था।