Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 22:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 बेख़मीर रोटी का पर्व, जो पास्‍का (फसह) का पर्व कहलाता है, निकट आ रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 अब फ़सह नाम का बिना ख़मीर की रोटी का पर्व आने को था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 अखमीरी रोटी का पर्व्व जो फसह कहलाता है, निकट था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 अखमीरी रोटी का पर्व जो फसह कहलाता है, निकट था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 अब अख़मीरी रोटी का पर्व, जो फसह कहलाता है, निकट आ रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 अखमीरी रोटी का उत्सव, जो फ़सह पर्व कहलाता है, पास आ रहा था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 22:1
9 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने मूसा और हारून से मिस्र देश में कहा,


बेखमीर रोटी के पर्व के पहले दिन, जब पास्‍का-पर्व के मेमने की बलि चढ़ायी जाती है, शिष्‍यों ने येशु से कहा, “आप क्‍या चाहते हैं? हम कहाँ जा कर आपके लिए पास्‍का-पर्व के भोज की तैयारी करें?”


पास्‍का (फसह) पर्व का दिन था। येशु जानते थे कि मेरी घड़ी आ गयी है और मुझे यह संसार छोड़ कर पिता के पास जाना है। अत: येशु ने अपनो से, जो इस संसार में थे, और जिनसे वह प्रेम करते आए थे, अंतिम सीमा तक प्रेम किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों