Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 9:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तुम उसको उसके निर्धारित समय पर, इस महीने के चौदहवें दिन, सन्‍ध्‍या समय मनाओगे। तुम उसको उसकी समस्‍त संविधि तथा सब नियमों के अनुसार मनाओगे।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 वह निश्चित समय इस महीने का चौदहवाँ दिन है। उन्हें संध्या के समय दावत खानी चाहिए और दावत के बारे में मैंने जो नियम दिए हैं उनको उन्हें याद रखना चाहिए।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 अर्थात इसी महीने के चौदहवें दिन को गोधूलि के समय तुम लोग उसे सब विधियों और नियमों के अनुसार मानना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 अर्थात् इसी महीने के चौदहवें दिन को गोधूलि के समय तुम लोग उसे सब विधियों और नियमों के अनुसार मानना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 इसी माह के चौदहवें दिन पर गोधूली के अवसर पर ठहराए गए समय पर तुम फ़सह उत्सव मनाया करोगे. तुम यह इसकी सारी विधियों एवं नियमों के अनुसार करोगे.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 अर्थात् इसी महीने के चौदहवें दिन को साँझ के समय तुम लोग उसे सब विधियों और नियमों के अनुसार मानना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 9:3
10 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने दूसरे महीने की चौदहवीं तारीख को पास्‍का-पर्व के मेमने का वध किया। यह देख कर पुरोहित और उप-पुरोहित लज्‍जित हुए। उन्‍होंने स्‍वयं को शुद्ध किया, और प्रभु के भवन में अग्‍नि-बलि चढ़ाई।


क्‍योंकि राजा ने, उच्‍चाधिकारियों तथा यरूशलेम की धर्मसभा ने, परस्‍पर परामर्श के पश्‍चात् यह निश्‍चय किया है कि पास्‍का का पर्व वर्ष के दूसरे महीने में मनाया जाए।


राजा योशियाह ने प्रभु के लिए यरूशलेम नगर में पास्‍का का पर्व मनाया। उन्‍होंने वर्ष के प्रथम महीने की चौदहवीं तारीख को पास्‍का-पर्व के मेमने का वध किया।


प्रभु ने मूसा और हारून से मिस्र देश में कहा,


पहले महीने के चौदहवें दिन सन्‍ध्‍या समय प्रभु का पास्‍का (फसह) पर्व मनाना;


‘इस्राएली समाज पास्‍का पर्व को उसके निर्धारित समय पर मनाएगा।


अत: मूसा इस्राएली लोगों से बोले कि वे पास्‍का का पर्व मनाएँ।


यदि ऐसा होता तो संसार के प्रारम्‍भ से उन्‍हें बार-बार दु:ख भोगना पड़ता, किन्‍तु अब युग के अन्‍त में वह एक ही बार प्रकट हुए जिससे वह आत्‍मबलिदान द्वारा पाप को मिटा दें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों