ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




दानिय्येल 6:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: सम्राट दारा ने उस पत्र पर हस्‍ताक्षर कर निषेधाज्ञा जारी कर दी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो राजा दारा ने यह नियम बना कर उस पर हस्ताक्षर कर दिये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब दारा राजा ने उस आज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब राजा दारयावेश ने उस आज्ञा को लिखित में कर दिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

अध्याय देखें



दानिय्येल 6:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

यदि महाराज को यह उचित प्रतीत हो तो वह एक राजाज्ञा प्रसारित करें, और यह राजाज्ञा फारस और मादय देशों के विधि-शास्‍त्र में लिख ली जाए ताकि यह रद्द न की जा सके : “वशती महाराज क्षयर्ष के सम्‍मुख आज से फिर कभी उपस्‍थित नहीं हो सकेगी।” महाराज पटरानी का पद किसी अन्‍य स्‍त्री को, जो उससे अच्‍छी हो, प्रदान करें।


शासकों पर भरोसा करने की अपेक्षा प्रभु की शरण लेना भला है।


शासकों पर भरोसा मत करो, और न मनुष्‍यों पर, जिनमें सहायता करने का सामर्थ्य नहीं है।


यदि तू वचन देकर फंस गया है, यदि तू अपने मुंह के शब्‍दों के कारण पकड़ा गया है,


अत: मनुष्‍य से, जो केवल सांस का पुतला है, मुंह मोड़ लो। उसका मूल्‍य ही कितना है?