दानिय्येल 6:9 - पवित्र बाइबल9 सो राजा दारा ने यह नियम बना कर उस पर हस्ताक्षर कर दिये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तब दारा राजा ने उस आज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 अत: सम्राट दारा ने उस पत्र पर हस्ताक्षर कर निषेधाज्ञा जारी कर दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 तब राजा दारयावेश ने उस आज्ञा को लिखित में कर दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया। अध्याय देखें |
“सो यदि महाराजा को अच्छा लगे तो एक सुझाव यह है: महाराजा को एक राज—आज्ञा देनी चाहिए और उसे फारस तथा मादै के नियम में लिख दिया जाना चाहिए फारस और मादै का नियम बदला तो जा नहीं सकता है। राजा की आज्ञा यह होनी चाहिये कि महाराजा क्षयर्ष के सामने वशती अब कभी न आये। साथ ही महाराजा को रानी का पद भी किसी ऐसी स्त्री को दे देना चाहिए जो उससे उत्तम हो।