Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




दानिय्येल 6:9 - पवित्र बाइबल

9 सो राजा दारा ने यह नियम बना कर उस पर हस्ताक्षर कर दिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 तब दारा राजा ने उस आज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 अत: सम्राट दारा ने उस पत्र पर हस्‍ताक्षर कर निषेधाज्ञा जारी कर दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 तब राजा दारयावेश ने उस आज्ञा को लिखित में कर दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




दानिय्येल 6:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

“सो यदि महाराजा को अच्छा लगे तो एक सुझाव यह है: महाराजा को एक राज—आज्ञा देनी चाहिए और उसे फारस तथा मादै के नियम में लिख दिया जाना चाहिए फारस और मादै का नियम बदला तो जा नहीं सकता है। राजा की आज्ञा यह होनी चाहिये कि महाराजा क्षयर्ष के सामने वशती अब कभी न आये। साथ ही महाराजा को रानी का पद भी किसी ऐसी स्त्री को दे देना चाहिए जो उससे उत्तम हो।


अपने मुखियाओं पर भरोसा रखने से यहोवा पर भरोसा रखना उत्तम है।


अपने प्रमुखों के भरोसे मत रहो। सहायता पाने को व्यक्ति के भरोसे मत रहो, क्योंकि तुमको व्यक्ति बचा नहीं सकता है।


यदि तू अपने ही कथन के जाल में फँस गया है, तू अपने मुख के ही शब्दों के पिंजरे में बन्द हो गया है


ओ इस्राएल के लोगों तुम्हें अपनी रक्षा के लिये अन्य लोगों पर निर्भर रहना छोड़ देना चाहिये। वे तो मनुष्य़ मात्र है और मनुष्य मर जाता है। इसलिये, तुझे यह नहीं सोचना चाहिये कि वे परमेश्वर के समान शक्तिशाली है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों