Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




दानिय्येल 6:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 सो राजा दारा ने यह नियम बना कर उस पर हस्ताक्षर कर दिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 तब दारा राजा ने उस आज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 अत: सम्राट दारा ने उस पत्र पर हस्‍ताक्षर कर निषेधाज्ञा जारी कर दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 तब राजा दारयावेश ने उस आज्ञा को लिखित में कर दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




दानिय्येल 6:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

यदि राजा को स्वीकार हो, तो यह आज्ञा निकाले, और फारसियों और मादियों के कानून में लिखी भी जाए, जिससे कभी बदल न सके, कि रानी वशती राजा क्षयर्ष के सम्मुख फिर कभी आने न पाए, और राजा पटरानी का पद किसी दूसरी को दे दे जो उस से अच्छी हो।


यहोवा की शरण लेनी, प्रधानों पर भी भरोसा रखने से उत्तम है।


तुम प्रधानों पर भरोसा न रखना, न किसी आदमी पर, क्योंकि उस में उद्धार करने की भी शक्‍ति नहीं।


तो तू अपने ही मुँह के वचनों से फँसा, और अपने ही मुँह की बातों से पकड़ा गया।


इसलिये तुम मनुष्य से परे रहो जिसकी श्‍वास उसके नथनों में है, क्योंकि उसका मूल्य है ही क्या?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों