जब एसाव चालीस वर्ष का हुआ, उसने हित्ती जाति की दो कन्याओं से विवाह किया : यहूदीत और बाशमत। यहूदीत के पिता का नाम बएरी और बाशमत के पिता का नाम एलोन था।
उत्पत्ति 36:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आदा ने एसाव से एलीपज और बासमत ने रूएल को जन्म दिया। पवित्र बाइबल आदा ने एसाव को एक पुत्र एलीपज दिया। बासमत को रुएल नाम का पुत्र हुआ। Hindi Holy Bible आदा ने तो ऐसाव के जन्माए एलीपज को, और बासमत ने रूएल को उत्पन्न किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) आदा ने एसाव के द्वारा एलीपज को, और बासमत ने रूएल को जन्म दिया। नवीन हिंदी बाइबल आदा ने एसाव से एलीपज को जन्म दिया, और बासमत ने रूएल को जन्म दिया, सरल हिन्दी बाइबल एसाव से अदाह ने एलिफाज़ को जन्म दिया तथा बसेमाथ ने रियुएल को जन्म दिया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 आदा ने तो एसाव के द्वारा एलीपज को, और बासमत ने रूएल को जन्म दिया। |
जब एसाव चालीस वर्ष का हुआ, उसने हित्ती जाति की दो कन्याओं से विवाह किया : यहूदीत और बाशमत। यहूदीत के पिता का नाम बएरी और बाशमत के पिता का नाम एलोन था।
आहलीबामा ने यूश, यालाम और कोरह को जन्म दिया। ये ही एसाव के पुत्र हैं, जो उसे कनान देश में उत्पन्न हुए।
अय्यूब के तीन मित्र थे : तेमान नगर का रहनेवाला एलीपज, शूही वंश का बिलदद और नामाह नगर का निवासी सोपर। जब उन्होंने सुना कि अय्यूब पर विपत्तियाँ टूट पड़ी हैं, तब वे अपने-अपने घर से निकले। उन्होंने निश्चय किया कि वे अय्यूब के साथ शोक प्रकट करने और उसको शान्ति देने के लिए एक-साथ जाएँगे।
मूसा ने अपने ससुर होबाब से, जो मिद्यानी रऊएल का पुत्र था, कहा, ‘हम उस स्थान की ओर प्रस्थान कर रहे हैं, जिसके विषय में प्रभु ने कहा है, “मैं उसको तुम्हें दूंगा।” आप भी हमारे साथ चलिए। हम आप की भलाई करेंगे; क्योंकि प्रभु ने इस्राएल की भलाई करने का वचन दिया है।’