उत्पत्ति 36:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 एसाव से अदाह ने एलिफाज़ को जन्म दिया तथा बसेमाथ ने रियुएल को जन्म दिया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 आदा ने एसाव को एक पुत्र एलीपज दिया। बासमत को रुएल नाम का पुत्र हुआ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 आदा ने तो ऐसाव के जन्माए एलीपज को, और बासमत ने रूएल को उत्पन्न किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 आदा ने एसाव से एलीपज और बासमत ने रूएल को जन्म दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 आदा ने एसाव के द्वारा एलीपज को, और बासमत ने रूएल को जन्म दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 आदा ने एसाव से एलीपज को जन्म दिया, और बासमत ने रूएल को जन्म दिया, अध्याय देखें |
अंत में मोशेह ने अपनी पत्नी के भाई, होबाब से, अर्थात् अपने मिदियानी ससुर रियुएल के पुत्र से कहा, “हम उस स्थान की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जिसका वर्णन याहवेह ने इन शब्दों में किया था: ‘यह मैं तुम्हें दे दूंगा.’ तुम भी हमारे साथ आ जाओ. हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे; क्योंकि याहवेह ने इस्राएल की भलाई की प्रतिज्ञा की है.”