Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 36:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तथा यिश्‍माएल की पुत्री और नबायोत की बहिन बासमत।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 बासमत इश्माएल की पुत्री और नबायोत की बहन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 फिर उसने इश्माएल की बेटी बासमत को भी, जो नबायोत की बहिन थी, ब्याह लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 फिर उसने इश्माएल की बेटी बासमत को भी, जो नबायोत की बहिन थी, ब्याह लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 फिर उसने इश्‍माएल की बेटी बासमत से विवाह किया, जो नबायोत की बहन थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 इसके अलावा उन्होंने इशमाएल की पुत्री नेबाइयोथ की बहन बसेमाथ से भी विवाह किया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 36:3
6 क्रॉस रेफरेंस  

अतएव वह अब्राहम के पुत्र यिश्‍माएल के पास गया। उसने अपनी अन्‍य पत्‍नियों के होते हुए भी यिश्‍माएल की पुत्री और नबायोत की बहिन महलत से विवाह कर लिया।


यिश्‍माएल के पुत्रों के नाम, उनके जन्‍म के क्रमानुसार इस प्रकार हैं : यिश्‍माएल का ज्‍येष्‍ठ पुत्र नबायोत था। उसके पश्‍चात् क्रमश: केदार, अदबएल, मिबसाम,


जब एसाव चालीस वर्ष का हुआ, उसने हित्ती जाति की दो कन्‍याओं से विवाह किया : यहूदीत और बाशमत। यहूदीत के पिता का नाम बएरी और बाशमत के पिता का नाम एलोन था।


एसाव ने कनान देश की स्‍त्रियों से विवाह किया था। ये उसकी स्‍त्रियाँ थीं: हित्ती जातीय एलोन की पुत्री आदा; अना की पुत्री और हिव्‍वी जातीय सिबओन की नातिन आहलीबामा,


आदा ने एसाव से एलीपज और बासमत ने रूएल को जन्‍म दिया।


ये एसाव के पुत्रों के नाम हैं : एसाव की पत्‍नी आदा का पुत्र एलीपज, एसाव की पत्‍नी बासमत का पुत्र रूएल।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों