उत्पत्ति 36:4 - पवित्र बाइबल4 आदा ने एसाव को एक पुत्र एलीपज दिया। बासमत को रुएल नाम का पुत्र हुआ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 आदा ने तो ऐसाव के जन्माए एलीपज को, और बासमत ने रूएल को उत्पन्न किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 आदा ने एसाव से एलीपज और बासमत ने रूएल को जन्म दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 आदा ने एसाव के द्वारा एलीपज को, और बासमत ने रूएल को जन्म दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 आदा ने एसाव से एलीपज को जन्म दिया, और बासमत ने रूएल को जन्म दिया, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 एसाव से अदाह ने एलिफाज़ को जन्म दिया तथा बसेमाथ ने रियुएल को जन्म दिया, अध्याय देखें |
अय्यूब के तीन मित्र थे:तेमानी का एलीपज, शूही का बिलदद और नामाती का सोपर। इन तीनों मित्रों ने अय्यूब के साथ जो बुरी घटनाएँ घटी थीं, उन सब के बारे में सुना। ये तीनों मित्र अपना—अपना घर छोड़कर आपस में एक दूसरे से मिले। उन्होंने निश्चय किया कि वे अय्यूब के पास जा कर उसके प्रति सहानुभूति प्रकट करें और उसे ढाढस बँधायें।