“इसलिए इस गीत को लिखो और इस्राएली लोगों को सिखाओ। उन्हें इसे गाना सिखाओ। तब इस्राएल के लोगों के विरूद्ध मेरे लिये यह गीत साक्षी रहेगा।
व्यवस्थाविवरण 31:22 - पवित्र बाइबल इसलिए मूसा ने उसी दिन गीत लिखा और उसने गीत को इस्राएल के लोगों को सिखाया। Hindi Holy Bible तब मूसा ने उसी दिन यह गीत लिख कर इस्राएलियों को सिखाया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: मूसा ने उसी दिन यह गीत लिखा और इस्राएली समाज को सिखा दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मूसा ने उसी दिन यह गीत लिखकर इस्राएलियों को सिखाया। सरल हिन्दी बाइबल तब मोशेह ने उसी दिन इस गीत की रचना की और इसे इस्राएलियों को सिखा दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मूसा ने उसी दिन यह गीत लिखकर इस्राएलियों को सिखाया। |
“इसलिए इस गीत को लिखो और इस्राएली लोगों को सिखाओ। उन्हें इसे गाना सिखाओ। तब इस्राएल के लोगों के विरूद्ध मेरे लिये यह गीत साक्षी रहेगा।
तब यहोवा ने नून के पुत्र यहोशू से बातें कीं। यहोवा ने कहा, “दृढ़ और साहसी बनो। तुम इस्राएल के लोगों को उस देश में ले चलोगे जिसे उन्हें देने का मैंने वचन दिया है और मैं तुम्हारे साथ रहूँगा।”
तब मूसा ने इन नियमों को लिखा और लेवी के वंशज याजकों को दे दिया। उनका काम यहोवा के साक्षीपत्र के सन्दूक को ले चलना था। मूसा ने इस्राएल के सभी प्रमुखों को नियम दिए।
मूसा आया और इस्राएल के सभी लोगों को सुनने के लिये यह गीत पूरा गाया। नून का पुत्र यहोशू मूसा के साथ था।