ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 89:52 - पवित्र बाइबल

यहोवा, सदा ही धन्य है! आमीन, आमीन!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा सर्वदा धन्य रहेगा! आमीन फिर आमीन॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु युग-युगान्‍त धन्‍य है। आमेन और आमेन!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा सर्वदा धन्य रहेगा! आमीन फिर आमीन।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा सदा-सर्वदा धन्य है! आमीन फिर आमीन।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह का स्तवन सदा-सर्वदा होता रहे! आमेन और आमेन.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा सर्वदा धन्य रहेगा! आमीन फिर आमीन।

अध्याय देखें



भजन संहिता 89:52
10 क्रॉस रेफरेंस  

इसके बाद लेवीवंशी येशू, कदमीएल, बानी, हशबन्याह, शेरेब्याह, होदियाह, शबन्याह और पतहयाह ने फिर कहा। वे बोले: “खड़े हो जाओ और अपने यहोवा परमेश्वर की स्तुति करो! “परमेश्वर सदा से जीवित था! और सदा ही जीवित रहेगा! लोगों को चाहिये कि स्तुति करें तेरे महिमावान नाम की! सभी आशीषों से और सारे गुण—गानों से नाम ऊपर उठे तेरा!


इस्राएल के परमेश्वर यहोवा को धन्य कहो। परमेश्वर सदा ही जीवित रहता आया है। वह सदा ही जीवित रहेगा। और सब जन बोले, “आमीन।” यहोवा के गुण गाओ।


मुझको लोग पूरी तरह से भूल चुके हैं। मैं तो किसी खोये औजार सा हो गया हूँ।


इस्राएल का परमेश्वर, यहोवा धन्य है! वह सदा था, और वह सदा रहेगा। आमीन, आमीन!


मेरे ही भाई, मेरे साथ यूँ ही बर्ताव करते हैं। जैसे बर्ताव किसी अजनबी से करते हों। मेरे ही सहोदर, मुझे पराया समझते है।


हे परमेश्वर, हम जिन लोगों से घिरे हैं, उनको उन अत्यचारों का दण्ड सात गुणा दे। हे परमेश्वर, उन लोगों को इतनी बार दण्ड दे जितनी बार वे तेरा अपमान किये है।


हमें परीक्षा में न ला परन्तु बुराई से बचा।’


अब उस अनन्त सम्राट अविनाशी अदृश्य एक मात्र परमेश्वर का युग युगान्तर तक सम्मान और महिमा होती रहे। आमीन!