Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 89:52 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

52 प्रभु युग-युगान्‍त धन्‍य है। आमेन और आमेन!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

52 यहोवा, सदा ही धन्य है! आमीन, आमीन!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

52 यहोवा सर्वदा धन्य रहेगा! आमीन फिर आमीन॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

52 यहोवा सर्वदा धन्य रहेगा! आमीन फिर आमीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

52 यहोवा सदा-सर्वदा धन्य है! आमीन फिर आमीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

52 याहवेह का स्तवन सदा-सर्वदा होता रहे! आमेन और आमेन.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 89:52
10 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् उपपुरोहित येशुअ, कदमीएल, बानी, हशबन्‍याह, शेरेब्‍याह, होदियाह, शबन्‍याह और पतहयाह ने कहा, ‘खड़े हो, और अपने प्रभु परमेश्‍वर को अनादि काल से अनंत काल तक धन्‍य कहो : हे प्रभु, तेरे महिमामय नाम को जो सब प्रकार की प्रशंसा और स्‍तुति से परे है, हम धन्‍य कहते हैं।’


प्रभु, इस्राएल का परमेश्‍वर अनादि काल से युग-युगान्‍त धन्‍य है! सब लोग यह कहें ‘आमेन!’ प्रभु की स्‍तुति करो!


मैं मृतक के समान हृदय से भुला दिया गया हूँ, मैं टूटे हुए पात्र के सदृश फेंक दिया गया हूँ।


इस्राएल का प्रभु परमेश्‍वर युग-युगान्‍तर धन्‍य है। आमेन और आमेन!


अपने भाई-बहिनों के लिए मैं अजनबी हो गया, अपने ही सगे भाई-बहिनों के लिए परदेशी!


हे स्‍वामी, जिस निन्‍दा द्वारा हमारे पड़ोसियों ने तुझको निन्‍दित किया है, उसका सात गुना उनके माथे पर लौटा।


और हमें परीक्षा में न डाल, बल्‍कि बुराई से हमें बचा। [क्‍योंकि राज्‍य, सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे हैं। आमेन।]


युगों के अधिपति, अविनाशी, अदृश्‍य और अतुल्‍य परमेश्‍वर का सम्‍मान तथा महिमा युगानुयुग होती रहे!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों