Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 89:52 - सरल हिन्दी बाइबल

52 याहवेह का स्तवन सदा-सर्वदा होता रहे! आमेन और आमेन.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

52 यहोवा, सदा ही धन्य है! आमीन, आमीन!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

52 यहोवा सर्वदा धन्य रहेगा! आमीन फिर आमीन॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

52 प्रभु युग-युगान्‍त धन्‍य है। आमेन और आमेन!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

52 यहोवा सर्वदा धन्य रहेगा! आमीन फिर आमीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

52 यहोवा सदा-सर्वदा धन्य है! आमीन फिर आमीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 89:52
10 क्रॉस रेफरेंस  

इसके बाद लेवियों, येशुआ, कदमिएल, बानी, हशबनेइयाह, शेरेबियाह, होदियाह, शेबानियाह और पेथाइयाह ने भीड़ को आज्ञा दी: “उठो, याहवेह, अपने परमेश्वर की हमेशा स्तुति करते रहो!” “आपका महिमामय नाम धन्य कहा जाए और यह सारी प्रशंसा और स्तुति से ऊपर ही बनी रहे!


आदि से अनंत काल तक धन्य हैं. याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर, इस पर सारी प्रजा कहे, “आमेन,” याहवेह की स्तुति हो.


उन्होंने मुझे ऐसे भुला दिया है मानो मैं एक मृत पुरुष हूं; मैं वैसा ही व्यर्थ हो गया हूं जैसे एक टूटा पात्र.


सर्वदा से सर्वदा तक इस्राएल के परमेश्वर, याहवेह का स्तवन होता रहे. आमेन और आमेन.


मैं अपने परिवार के लिए अपरिचित हो चुका हूं; अपने ही भाइयों के लिए मैं परदेशी हो गया हूं.


प्रभु, पड़ोसी राष्ट्रों ने जो आपकी निंदा की है, उसका सात गुणा प्रतिशोध उनके झोली में डाल दीजिए.


हमें परीक्षा से बचाकर उस दुष्ट से हमारी रक्षा कीजिए क्योंकि राज्य, सामर्थ्य तथा प्रताप सदा-सर्वदा आप ही का है, आमेन.


सनातन राजा, अविनाशी, अनदेखे तथा एकमात्र परमेश्वर का आदर और महिमा सदा-सर्वदा होती रहे, आमेन.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों