क्या ही धन्य है वह प्रजा जो आनंद की आवाज़ को पहचानती है! हे यहोवा, वे लोग तेरे मुख के प्रकाश में चलते हैं।
लैव्यव्यवस्था 25:9 - नवीन हिंदी बाइबल तुम सातवें महीने के दसवें दिन, अर्थात् प्रायश्चित्त के दिन अपने सारे देश में चारों ओर ऊँची आवाज़ में तुरही फूँकना। पवित्र बाइबल प्रायश्चित के दिन तुम्हें मेढ़े का सींग बजाना चाहिए। वह सातवें महीने के दसवें दिन होगा। तुम्हें पूरे देश मे मेढ़े का सींगा बजाना चाहिए। Hindi Holy Bible तब सातवें महीने के दसवें दिन को, अर्थात प्रायश्चित्त के दिन, जयजयकार के महाशब्द का नरसिंगा अपने सारे देश में सब कहीं फुंकवाना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब तुम सातवें महीने के दसवें दिन सब स्थानों पर नरसिंगा फूंकना। प्रायश्चित्त दिवस पर तुम अपने देश के सब स्थानों पर नरसिंगा फूंकना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब सातवें महीने के दसवें दिन को, अर्थात् प्रायश्चित्त के दिन, जय जयकार के महाशब्द का नरसिंगा अपने सारे देश में सब कहीं फुँकवाना। सरल हिन्दी बाइबल सातवें माह के दसवें दिन ऊंची आवाज से तुरही फूंकोगे. प्रायश्चित दिवस पर पूरे देश में तुरही फूंकोगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब सातवें महीने के दसवें दिन को, अर्थात् प्रायश्चित के दिन, जय जयकार के महाशब्द का नरसिंगा अपने सारे देश में सब कहीं फुँकवाना। |
क्या ही धन्य है वह प्रजा जो आनंद की आवाज़ को पहचानती है! हे यहोवा, वे लोग तेरे मुख के प्रकाश में चलते हैं।
“जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तंबू और वेदी के लिए प्रायश्चित्त कर ले, तब जीवित बकरे को सामने लाए।
“यह तुम्हारे लिए सदा की एक विधि ठहरे कि सातवें महीने के दसवें दिन तुम स्वयं को कष्ट दो, और उस दिन तुम्हारे बीच रहनेवाला कोई भी व्यक्ति चाहे वह देशवासी हो या परदेशी, कोई काम-काज न करे।
क्योंकि इसी दिन तुम्हारे लिए प्रायश्चित्त किया जाएगा कि तुम शुद्ध हो जाओ, तब तुम यहोवा के सम्मुख अपने सब पापों से शुद्ध हो जाओगे।
“इस्राएलियों से कह कि सातवें महीने का पहला दिन तुम्हारे लिए परमविश्राम का दिन हो, और उसमें इस बात का स्मरण दिलाने के लिए नरसिंगे फूँके जाएँ, और एक पवित्र सभा हो।
“उसी सातवें महीने का दसवाँ दिन प्रायश्चित्त का दिन हो। वह तुम्हारे लिए पवित्र सभा का समय होगा, और उसमें तुम अपने आपको कष्ट देना और यहोवा के लिए अग्निबलि चढ़ाना।
“तुम सात विश्रामवर्ष गिनना, अर्थात् सात बार सात वर्ष, और इस प्रकार तुम्हारे पास सात विश्रामवर्षों में कुल उनचास वर्ष होंगे।
जुबली के वर्ष में वह खेत उसी को लौटा दिया जाए जिससे वह खरीदा गया था, अर्थात् जिसकी वह निज भूमि हो।
परंतु मैं कहता हूँ, “क्या उन्होंने नहीं सुना?” उन्होंने अवश्य सुना है : उनकी वाणी संपूर्ण पृथ्वी पर, और उनके वचन जगत के छोर तक फैल गए हैं।
चिह्नों और अद्भुत कार्यों के सामर्थ्य से, और परमेश्वर के आत्मा के सामर्थ्य से मेरे द्वारा किए; यहाँ तक कि मैंने यरूशलेम से लेकर चारों ओर इल्लुरिकुम तक मसीह के सुसमाचार का पूरा प्रचार किया है।
क्योंकि तुम्हारे यहाँ से प्रभु का वचन न केवल मकिदुनिया और अखाया में गूँजा, बल्कि परमेश्वर के प्रति तुम्हारा विश्वास भी हर जगह फैल गया है। अतः हमें कुछ कहने की आवश्यकता ही नहीं रही।