Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 89:16 - नवीन हिंदी बाइबल

16 वे दिन भर तेरे नाम में मगन रहते हैं; और तेरी धार्मिकता के कारण ऊँचे उठाए जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 तेरा नाम उनको सदा प्रसन्न करता है। वे तेरे खरेपन की प्रशंसा करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 वे तेरे नाम के हेतु दिन भर मगन रहते हैं, और तेरे धर्म के कारण महान हो जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 जो तेरे नाम से निरन्‍तर आनन्‍दित होते हैं, और तेरी धार्मिकता से उन्नत हो जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 वे तेरे नाम के हेतु दिन भर मगन रहते हैं, और तेरे धर्म के कारण महान हो जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 आपके नाम पर वे दिन भर खुशी मनाते हैं वे आपकी धार्मिकता का उत्सव मनाते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 89:16
20 क्रॉस रेफरेंस  

उसके पवित्र नाम की प्रशंसा करो; यहोवा के खोजियों का हृदय आनंदित हो।


यहोवा की वाणी देवदारों को तोड़ डालती है; यहोवा लबानोन के देवदारों को भी टुकड़े-टुकड़े कर देता है।


यहोवा की वाणी से आग की लपटें निकलती हैं।


हमारा मन उसमें आनंदित है, क्योंकि हमने उसके पवित्र नाम पर भरोसा रखा है।


मैंने तेरी धार्मिकता को अपने मन में छिपाए नहीं रखा; मैंने तेरी सच्‍चाई और तेरे उद्धार की चर्चा की है। मैंने तेरी करुणा और तेरी सच्‍चाई को बड़ी सभा से छिपाए नहीं रखा।


हम निरंतर अपने परमेश्‍वर की बड़ाई करते रहते हैं; हम तेरे नाम का धन्यवाद सदा-सर्वदा करते रहेंगे। सेला।


तूने ही उत्तर और दक्षिण बनाए हैं; ताबोर और हेर्मोन तेरे नाम का जय जयकार करते हैं।


“तुम सात विश्रामवर्ष गिनना, अर्थात् सात बार सात वर्ष, और इस प्रकार तुम्हारे पास सात विश्रामवर्षों में कुल उनचास वर्ष होंगे।


तुम सातवें महीने के दसवें दिन, अर्थात् प्रायश्‍चित्त के दिन अपने सारे देश में चारों ओर ऊँची आवाज़ में तुरही फूँकना।


और मेरी आत्मा अपने उद्धारकर्ता परमेश्‍वर में मगन हुई,


क्योंकि इसमें परमेश्‍वर की धार्मिकता प्रकट होती है जो विश्‍वास से है और विश्‍वास के लिए है, जैसा लिखा है : धर्मी जन विश्‍वास से जीवित रहेगा।


वह जो पाप से अनजान था, उसे परमेश्‍वर ने हमारे लिए पाप ठहराया कि हम उसमें परमेश्‍वर की धार्मिकता बन जाएँ।


और उसी में पाया जाऊँ—यह अपनी उस धार्मिकता के कारण नहीं जो व्यवस्था से प्राप्‍त होती है, बल्कि उस धार्मिकता के कारण है जो मसीह पर विश्‍वास करने से है, अर्थात् वह धार्मिकता जो विश्‍वास के आधार पर परमेश्‍वर से प्राप्‍त होती है—


प्रभु में सदा आनंदित रहो; मैं फिर कहता हूँ, आनंदित रहो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों