भजन संहिता 89:15 - नवीन हिंदी बाइबल15 क्या ही धन्य है वह प्रजा जो आनंद की आवाज़ को पहचानती है! हे यहोवा, वे लोग तेरे मुख के प्रकाश में चलते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 हे परमेश्वर, तेरे भक्त सचमुच प्रसन्न है। वे तेरी करूणा के प्रकाश में जीवित रहते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 क्या ही धन्य है वह समाज जो आनन्द के ललकार को पहिचानता है; हे यहोवा, वे लोग तेरे मुख के प्रकाश में चलते हैं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 धन्य हैं वे, जो पर्व के उल्लास को जानते हैं; जो, हे प्रभु, तेरे मुख की ज्योति में चलते हैं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 क्या ही धन्य है वह समाज जो आनन्द के ललकार को पहिचानता है; हे यहोवा, वे लोग तेरे मुख के प्रकाश में चलते हैं, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 याहवेह, धन्य होते हैं वे, जिन्होंने आपका जयघोष करना सीख लिया है, जो आपकी उपस्थिति की ज्योति में आचरण करते हैं. अध्याय देखें |