Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

लैव्यव्यवस्था 16 - नवीन हिंदी बाइबल


प्रायश्‍चित्त का दिन

1 यहोवा ने हारून के दो पुत्रों की मृत्यु के बाद मूसा से बात की जब वे यहोवा के निकट जाकर मर गए थे।

2 यहोवा ने मूसा से कहा, “अपने भाई हारून से कह कि वह जब चाहे पवित्रस्थान में संदूक के ऊपरवाले प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के सामने, परदे के भीतर प्रवेश न करे, नहीं तो वह मर जाएगा; क्योंकि मैं प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के ऊपर बादल में दिखाई दूँगा।

3 हारून पवित्रस्थान में इस रीति से प्रवेश करे : वह पापबलि के लिए एक बछड़े को और होमबलि के लिए एक मेढ़े को लेकर आए।

4 वह मलमल के कपड़े का पवित्र अंगरखा पहने, अपने तन पर मलमल के कपड़े की जाँघिया पहने, मलमल के कपड़े का कमरबंद बाँधे, और मलमल के कपड़े की पगड़ी भी बाँधे; ये पवित्र वस्‍त्र हैं। वह जल से स्‍नान करके इन्हें पहने।

5 फिर वह इस्राएलियों की मंडली से पापबलि के लिए दो बकरे और होमबलि के लिए एक मेढ़ा ले।

6 हारून उस बछड़े को अपने लिए पापबलि के रूप में चढ़ाए, और अपने तथा अपने घराने के लिए प्रायश्‍चित्त करे।

7 तब वह उन दोनों बकरों को लेकर मिलापवाले तंबू के द्वार पर यहोवा के सामने खड़ा करे।

8 फिर हारून दोनों बकरों पर पर्ची डाले, एक पर्ची यहोवा के लिए और दूसरी अजाजेल के लिए।

9 जिस बकरे पर यहोवा के नाम की पर्ची निकले उसे हारून पापबलि के रूप में चढ़ाए;

10 परंतु जिस बकरे पर अजाजेल के लिए पर्ची निकले उसे यहोवा के सामने जीवित खड़ा किया जाए कि उससे प्रायश्‍चित्त किया जाए, और उसे अजाजेल के लिए जंगल में छोड़ दिया जाए।

11 “जब हारून अपने लिए पापबलि चढ़ाने हेतु बछड़े को निकट लाए, और अपने तथा अपने घराने के लिए प्रायश्‍चित्त करे, तो वह अपनी पापबलि के रूप में बछड़े को बलि करे।

12 फिर वह उस वेदी से जो यहोवा के सम्मुख है जलते हुए कोयलों से भरा हुआ धूपदान ले तथा दो मुट्ठी पिसा हुआ सुगंधित धूप ले, और फिर उन्हें लेकर परदे के भीतर आए।

13 वह उस धूप को यहोवा के सम्मुख आग में डाले, जिससे धूप का धुआँ साक्षीपत्र के ऊपर के प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने पर छा जाए, नहीं तो वह मर जाएगा।

14 तब वह बछड़े के लहू में से कुछ लेकर पूर्व की ओर प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के ऊपर अपनी उंगली से छिड़के, और प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के सामने भी अपनी उंगली से कुछ लहू सात बार छिड़के।

15 फिर वह लोगों के पापबलि के बकरे को बलि करके उसके लहू को परदे के भीतर ले आए, और उसके लहू से वैसा ही करे जैसा उसने बछड़े के लहू के साथ किया था, अर्थात् वह उसे प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के ऊपर और प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के सामने छिड़के।

16 इस प्रकार वह इस्राएलियों की अशुद्धताओं, अपराधों, और उनके सब पापों के कारण पवित्रस्थान के लिए प्रायश्‍चित्त करे, और मिलापवाले तंबू के लिए भी वह ऐसा ही करे जो उनके साथ उनकी अशुद्धताओं के बीच रहता है।

17 जब से हारून प्रायश्‍चित्त करने के लिए पवित्रस्थान में प्रवेश करे तब से लेकर जब तक वह अपने लिए, अपने घराने के लिए, और इस्राएल की सारी मंडली के लिए प्रायश्‍चित्त करके बाहर न निकल आए तब तक कोई भी मिलापवाले तंबू में न रहे।

18 फिर वह निकलकर उस वेदी के पास जाए जो यहोवा के सम्मुख है और उस वेदी के लिए प्रायश्‍चित्त करे। वह बछड़े के लहू में से कुछ और बकरे के लहू में से कुछ लेकर वेदी के चारों ओर सींगों पर लगाए।

19 वह उस लहू में से कुछ लेकर अपनी उंगली से सात बार वेदी पर छिड़के, और उसे इस्राएलियों की अशुद्धताओं से शुद्ध और पवित्र करे।

20 “जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तंबू और वेदी के लिए प्रायश्‍चित्त कर ले, तब जीवित बकरे को सामने लाए।

21 हारून अपने दोनों हाथ जीवित बकरे के सिर पर रखे, और उस पर इस्राएलियों के सब अधर्मों और उनके सब अपराधों और उनके सारे पापों को अंगीकार करे। वह उन्हें बकरे के सिर पर रखकर उसे किसी नियुक्‍त व्यक्‍ति के हाथ जंगल में भिजवा दे।

22 वह बकरा उनके सारे अधर्म का भार अपने ऊपर लादे हुए किसी निर्जन स्थान में चला जाएगा; वह उस बकरे को जंगल में छोड़ दे।

23 “तब हारून मिलापवाले तंबू में आए, और मलमल के जो वस्‍त्र उसने पवित्रस्थान में प्रवेश करते समय पहने हुए थे, उन्हें उतारकर वहीं रख दे।

24 फिर वह किसी पवित्र स्थान में जल से स्‍नान करके अपने वस्‍त्र पहन ले और बाहर आकर अपने लिए और लोगों के लिए होमबलि चढ़ाए तथा अपने लिए और लोगों के लिए प्रायश्‍चित्त करे।

25 तब वह पापबलि की चरबी को वेदी पर जलाए।

26 जो व्यक्‍ति बकरे को अजाजेल के लिए छोड़कर आए वह भी अपने वस्‍त्र धोए और जल से स्‍नान करे, और उसके बाद वह छावनी में प्रवेश करे।

27 पापबलि के बछड़े को और पापबलि के बकरे को, जिनका लहू पवित्रस्थान में प्रायश्‍चित्त करने के लिए लाया गया, छावनी से बाहर पहुँचाया जाए। उनकी खाल, उनका मांस, और उनका गोबर आग में जला दिया जाए।

28 जो उन्हें जलाए वह अपने वस्‍त्र धोए, और जल से स्‍नान करे; उसके बाद वह छावनी में प्रवेश कर सकता है।

29 “यह तुम्हारे लिए सदा की एक विधि ठहरे कि सातवें महीने के दसवें दिन तुम स्वयं को कष्‍ट दो, और उस दिन तुम्हारे बीच रहनेवाला कोई भी व्यक्‍ति चाहे वह देशवासी हो या परदेशी, कोई काम-काज न करे।

30 क्योंकि इसी दिन तुम्हारे लिए प्रायश्‍चित्त किया जाएगा कि तुम शुद्ध हो जाओ, तब तुम यहोवा के सम्मुख अपने सब पापों से शुद्ध हो जाओगे।

31 यह तुम्हारे लिए परमविश्राम का दिन है, और तुम उस दिन स्वयं को कष्‍ट देना; यह सदा की विधि है।

32 जिस याजक का अपने पिता के स्थान पर याजक के रूप में अभिषेक किया जाए और पवित्र ठहराया जाए, वह पवित्र मलमल के वस्‍त्र पहनकर प्रायश्‍चित्त करे।

33 वह पवित्रस्थान के लिए प्रायश्‍चित्त करे, और मिलापवाले तंबू तथा वेदी के लिए प्रायश्‍चित्त करे, और याजकों तथा मंडली के सब लोगों के लिए भी प्रायश्‍चित्त करे।

34 यह तुम्हारे लिए सदा की विधि ठहरे कि इस्राएलियों के लिए प्रति वर्ष एक बार उनके सारे पापों के लिए प्रायश्‍चित्त किया जाए।” यहोवा ने मूसा को जैसी आज्ञा दी थी हारून ने वैसा ही किया।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों