भजन संहिता 89:9 - नवीन हिंदी बाइबल समुद्र की प्रचंड लहरों पर तेरा ही अधिकार है; जब उसकी तरंगें उठती हैं तो तू उन्हें शांत करता है। पवित्र बाइबल तू गरजते समुद्र पर शासन करता है। तू उसकी कुपित तरंगों को शांत करता है। Hindi Holy Bible समुद्र के गर्व को तू ही तोड़ता है; जब उसके तरंग उठते हैं, तब तू उन को शान्त कर देता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू समुद्र के उत्पात पर शासन करता है; उसकी उद्दण्ड लहरों को शान्त करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) समुद्र के गर्व को तू ही तोड़ता है; जब उसके तरंग उठते हैं, तब तू उनको शान्त कर देता है। सरल हिन्दी बाइबल उमड़ता सागर आपके नियंत्रण में है; जब इसकी लहरें उग्र होने लगती हैं, आप उन्हें शांत कर देते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 समुद्र के गर्व को तू ही तोड़ता है; जब उसके तरंग उठते हैं, तब तू उनको शान्त कर देता है। |
तू ही समुद्रों के कोलाहल, उनकी लहरों के गर्जन, तथा जाति-जाति के हुल्लड़ को शांत करता है;
उसने उठकर आँधी को डाँटा और झील से कहा,“शांत हो जा! थम जा!” और आँधी थम गई और बड़ी शांति छा गई।
वे अत्यंत भयभीत हो गए और आपस में कहने लगे, “आखिर यह है कौन कि आँधी और झील भी इसकी आज्ञा मानते हैं?”