Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 65:7 - नवीन हिंदी बाइबल

7 तू ही समुद्रों के कोलाहल, उनकी लहरों के गर्जन, तथा जाति-जाति के हुल्लड़ को शांत करता है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 परमेश्वर ने उफनते हुए सागर शांत किया। परमेश्वर ने जगत के सभी असंख्य लोगों को बनाया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 तू जो समुद्र का महाशब्द, उसकी तरंगो का महाशब्द, और देश देश के लोगों का कोलाहल शन्त करता है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 तू सागरों के कोलाहल को, उनकी लहरों की गर्जना को, जातियों के उपद्रव को शान्‍त करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 तू जो समुद्र का महाशब्द, उसकी तरंगों का महाशब्द, और देश देश के लोगों का कोलाहल शान्त करता है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 आप समुद्र की लहरों को, उसके गर्जनों को शांत कर देते हैं, आप राष्ट्रों की हलचल को भी शांत करते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 65:7
17 क्रॉस रेफरेंस  

समुद्र की प्रचंड लहरों पर तेरा ही अधिकार है; जब उसकी तरंगें उठती हैं तो तू उन्हें शांत करता है।


जैसे ही उसने उनसे कहा,“मैं ही हूँ,” वे पीछे हटे और भूमि पर गिर पड़े।


उसने आँधी को शांत किया और समुद्र की लहरें थम गईं।


मनुष्य का क्रोध भी तेरी स्तुति करेगा; और जो क्रोध रह जाए उससे तू अपनी कमर कसेगा।


अपने बैरियों की ऊँची आवाज़ को, और अपने विरोधियों के निरंतर बढ़ते कोलाहल को न भूल।


यहोवा राज्य करता है, वह प्रताप से सुशोभित है; यहोवा सामर्थ्य का वस्‍त्र पहने और उससे कमर कसे हुए है। इस कारण जगत स्थिर है, और न टलेगा।


इस पर पिलातुस ने कहा, “जो मैंने लिख दिया, सो लिख दिया।”


ये बातें कहकर उसने सभा को भंग कर दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों