Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 65 - नवीन हिंदी बाइबल


परमेश्‍वर की स्तुति और प्रशंसा
संगीत निर्देशक के लिए। दाऊद का भजन। एक गीत।

1 हे परमेश्‍वर, सिय्योन में स्तुति तेरी प्रतीक्षा करती है; और तेरे लिए मन्‍नतें पूरी की जाएँगी।

2 हे प्रार्थना के सुननेवाले, सब प्राणी तेरे पास आएँगे।

3 अधर्म के काम मुझ पर प्रबल हुए हैं; तू हमारे अपराधों को ढाँप देता है।

4 क्या ही धन्य है वह जिसे तू चुनकर अपने निकट लाता है कि तेरे आँगनों में वास करे! हम तेरे भवन के, अर्थात् तेरे पवित्र मंदिर के उत्तम पदार्थों से तृप्‍त होंगे।

5 हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर, तू जो पृथ्वी के सब दूर-दूर के देशों की और सुदूर समुद्र-वासियों की आशा है, तू धार्मिकता के साथ अद्भुत कार्यों के द्वारा हमें उत्तर देता है।

6 तू तो पराक्रम का कमरबंद कसकर अपने सामर्थ्य से पर्वतों को स्थिर करता है;

7 तू ही समुद्रों के कोलाहल, उनकी लहरों के गर्जन, तथा जाति-जाति के हुल्लड़ को शांत करता है;

8 इसलिए दूर-दूर देशों के रहनेवाले तेरे चिह्‍न देखकर डर गए हैं। तू उदयाचल और अस्ताचल दोनों से जय जयकार कराता है।

9 तू भूमि की सुधि लेकर उसे सींचता है, तू उसे बहुत उपजाऊ बनाता है। परमेश्‍वर की नदी जल से भरी रहती है। तू पृथ्वी को तैयार करके मनुष्यों के लिए अन्‍न‍ उपजाता है।

10 तू इसके जुते हुए खेतों को भली-भाँति सींचता है, और उसकी मिट्टी को समतल करता है। तू भूमि को वर्षा की बौछारों से नरम करता है, और उसकी उपज पर आशिष देता है।

11 तूने वर्ष को मानो अपनी भलाई का मुकुट पहनाया है, तेरे मार्गों में भरपूरी पाई जाती है।

12 जंगल की चराइयों में हरियाली फूट पड़ती है; और पहाड़ियाँ हर्ष का कटिबंध बाँधे हुए हैं।

13 चरागाह भेड़-बकरियों से भरे हैं, और तराइयाँ अन्‍न‍ से ढँपी हैं, वे जय जयकार करती और गाती भी हैं।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों