भजन संहिता 89:9 - पवित्र बाइबल9 तू गरजते समुद्र पर शासन करता है। तू उसकी कुपित तरंगों को शांत करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 समुद्र के गर्व को तू ही तोड़ता है; जब उसके तरंग उठते हैं, तब तू उन को शान्त कर देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तू समुद्र के उत्पात पर शासन करता है; उसकी उद्दण्ड लहरों को शान्त करता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 समुद्र के गर्व को तू ही तोड़ता है; जब उसके तरंग उठते हैं, तब तू उनको शान्त कर देता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 समुद्र की प्रचंड लहरों पर तेरा ही अधिकार है; जब उसकी तरंगें उठती हैं तो तू उन्हें शांत करता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 उमड़ता सागर आपके नियंत्रण में है; जब इसकी लहरें उग्र होने लगती हैं, आप उन्हें शांत कर देते हैं. अध्याय देखें |