ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 89:50 - नवीन हिंदी बाइबल

हे प्रभु, स्मरण कर कि कैसे तेरे सेवकों की निंदा हुई थी; मैं सब जातियों द्वारा किए गए अपमान को अपने हृदय में सहता हूँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे स्वामी, कृपा करके याद कर कि लोगों ने तेरे सेवकों को कैसे अपमानित किया। हे यहोवा, मुझको सारे अपमान सुनने पड़े हैं। तेरे चुने हुए राजा को उन्होंने अपमानित किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे प्रभु अपने दासों की नामधराई की सुधि कर; मैं तो सब सामर्थी जातियों का बोझ लिए रहता हूं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे स्‍वामी, अपने सेवक की निन्‍दा स्‍मरण कर; मैं कैसे अपने हृदय में लोगों का अपमान सहता हूँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे प्रभु, अपने दासों की नामधराई की सुधि ले; मैं तो सब सामर्थी जातियों का बोझ लिए रहता हूँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रभु, स्मरण कीजिए, कितना अपमान हुआ है आपके सेवक का, कैसे मैं समस्त राष्ट्रों द्वारा किए गए अपमान अपने हृदय में लिए हुए जी रहा हूं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे प्रभु, अपने दासों की नामधराई की सुधि ले; मैं तो सब सामर्थी जातियों का बोझ लिए रहता हूँ।

अध्याय देखें



भजन संहिता 89:50
8 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि तेरे भवन की धुन ने मुझे भस्म कर दिया है। जो निंदा वे तेरी करते हैं, वही मुझे सहनी पड़ी है।


हे यहोवा, स्मरण कर कि शत्रु ने तेरी निंदा की है, और मूर्ख लोगों ने तेरे नाम का तिरस्कार किया है।


हे परमेश्‍वर, उठ, अपना पक्ष प्रस्तुत कर; तेरी निंदा जो मूर्ख दिन भर करता रहता है, उसे स्मरण कर।


कि मैं तेरे वंश को सदा स्थिर रखूँगा और तेरे सिंहासन को पीढ़ी से पीढ़ी तक बनाए रखूँगा।” सेला।


मसीह ने भी अपने आपको प्रसन्‍न नहीं किया, बल्कि जैसा लिखा है : तेरी निंदा करनेवालों की निंदा मुझ पर आ पड़ी।