भजन संहिता 89:51 - नवीन हिंदी बाइबल51 हाँ, तेरे उन शत्रुओं ने तो हे यहोवा, हर कदम पर तेरे अभिषिक्त की निंदा की है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible51 तेरे उन शत्रुओं ने तो हे यहोवा तेरे अभिषिक्त के पीछे पड़ कर उसकी नामधराई की है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)51 हे प्रभु, तेरे शत्रुओं ने मेरी निन्दा की है; उन्होंने तेरे अभिषिक्त राजा का पग-पग पर अपमान किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)51 तेरे उन शत्रुओं ने तो हे यहोवा, तेरे अभिषिक्त के पीछे पड़कर उसकी नामधराई की है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल51 याहवेह, ये सभी अपमान, जो मेरे शत्रु मुझ पर करते रहे, इनका प्रहार आपके अभिषिक्त के हर एक कदम पर किया गया. अध्याय देखें |