ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 89:13 - नवीन हिंदी बाइबल

तेरी भुजा बलवंत है; तेरा हाथ शक्‍तिशाली और तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, तू समर्थ है। तेरी शक्ति महान है। तेरी ही विजय है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तेरी भुजा बलवन्त है; तेरा हाथ शक्तिमान और तेरा दहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरी भुजा बलवान है; तेरा हाथ शक्‍तिसम्‍पन्न है; तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तेरी भुजा बलवन्त है; तेरा हाथ शक्‍तिमान और तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सामर्थ्य आपकी भुजा में व्याप्‍त है; बलवंत है आपका हाथ तथा प्रबल है आपका दायां हाथ.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तेरी भुजा बलवन्त है; तेरा हाथ शक्तिमान और तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 89:13
10 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर ने एक बार कहा है, और दो बार मैंने सुना है कि सामर्थ्य परमेश्‍वर का है;


तूने रहब को घात किए हुए मनुष्य के समान कुचल डाला है; तूने अपने शत्रुओं को अपने भुजबल से तितर-बितर कर दिया है।


नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ एक साथ मिलकर आनंद के गीत गाएँ।


हमें परीक्षा में न पड़ने दे, बल्कि बुराई से बचा। [क्योंकि राज्य और सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे ही हैं। आमीन।]