Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 89:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 तेरी भुजा बलवन्त है; तेरा हाथ शक्तिमान और तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 हे परमेश्वर, तू समर्थ है। तेरी शक्ति महान है। तेरी ही विजय है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 तेरी भुजा बलवन्त है; तेरा हाथ शक्तिमान और तेरा दहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 तेरी भुजा बलवान है; तेरा हाथ शक्‍तिसम्‍पन्न है; तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 तेरी भुजा बलवन्त है; तेरा हाथ शक्‍तिमान और तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 तेरी भुजा बलवंत है; तेरा हाथ शक्‍तिशाली और तेरा दाहिना हाथ प्रबल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 89:13
10 क्रॉस रेफरेंस  

‘और हमें परीक्षा में न ला, परन्तु बुराई से बचा; [क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तेरे ही हैं।’ आमीन।]


तूने रहब को घात किए हुए के समान कुचल डाला, और अपने शत्रुओं को अपने बाहुबल से तितर-बितर किया है। (लूका 1:51, यशा. 51:9)


परमेश्वर ने एक बार कहा है; और दो बार मैंने यह सुना है: कि सामर्थ्य परमेश्वर का है


उसने अबीनोअम के पुत्र बाराक को केदेश नप्ताली में से बुलाकर कहा, “क्या इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने यह आज्ञा नहीं दी, कि तू जाकर ताबोर पहाड़ पर चढ़, और नप्तालियों और जबूलूनियों में के दस हजार पुरुषों को संग ले जा?


जब सीसरा को यह समाचार मिला कि अबीनोअम का पुत्र बाराक ताबोर पहाड़ पर चढ़ गया है,


वह उत्तर दिशा को निराधार फैलाए रहता है, और बिना टेक पृथ्वी को लटकाए रखता है।


नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें।


हे आकाश ऊँचे स्वर से गा, क्योंकि यहोवा ने यह काम किया है; हे पृथ्वी के गहरे स्थानों, जयजयकार करो; हे पहाड़ों, हे वन, हे वन के सब वृक्षों, गला खोलकर ऊँचे स्वर से गाओ! क्योंकि यहोवा ने याकूब को छुड़ा लिया है और इस्राएल में महिमावान होगा। (भज. 69:34,35, यशा. 49:13)


हे आकाश जयजयकार कर, हे पृथ्वी, मगन हो; हे पहाड़ों, गला खोलकर जयजयकार करो! क्योंकि यहोवा ने अपनी प्रजा को शान्ति दी है और अपने दीन लोगों पर दया की है। (भज. 96:11-13, यिर्म. 31:13)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों