भजन संहिता 62 - नवीन हिंदी बाइबलकेवल परमेश्वर पर भरोसा संगीत निर्देशक के लिए। यदूतून की राग पर दाऊद का भजन। 1 मैं चुपचाप परमेश्वर पर ही मन लगाए रहता हूँ, मेरा उद्धार उसी से होता है। 2 वही मेरी चट्टान और मेरा उद्धार है; वह मेरा ऊँचा गढ़ है, मैं न डगमगाऊँगा। 3 तुम सब घात करने के लिए कब तक एक पुरुष पर आक्रमण करते रहोगे? वह तो एक झुकी हुई दीवार या गिरते हुए बाड़े के समान है। 4 वे उसे ऊँचे पद से गिराने की सम्मति करते हैं; वे झूठ से प्रसन्न रहते हैं। मुँह से तो वे आशीर्वाद देते हैं पर मन में कोसते हैं। सेला। 5 हे मेरे मन, शांति से परमेश्वर की प्रतीक्षा कर, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। 6 वही मेरी चट्टान और मेरा उद्धार है; वह मेरा ऊँचा गढ़ है, मैं न डगमगाऊँगा। 7 मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है; परमेश्वर मेरी दृढ़ चट्टान और मेरा शरणस्थान है। 8 हे लोगो, हर समय परमेश्वर पर भरोसा रखो; उसके सामने अपने हृदय को उंडेल दो; परमेश्वर हमारा शरणस्थान है। सेला। 9 सचमुच छोटे लोग तो श्वास मात्र हैं, और बड़े लोग मिथ्या हैं; और तराजू पर उनका पलड़ा ऊपर उठ जाता है, वे सब के सब श्वास से भी हल्के हैं। 10 अंधेर करने पर भरोसा मत रखो, न लूट-मार करने पर व्यर्थ आशा रखो। चाहे धन-संपत्ति बढ़े, फिर भी उस पर मन न लगाना। 11 परमेश्वर ने एक बार कहा है, और दो बार मैंने सुना है कि सामर्थ्य परमेश्वर का है; 12 और हे प्रभु, करुणा भी तेरी है। तू तो हर एक को उसके काम के अनुसार प्रतिफल देता है। |