ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 84:9 - नवीन हिंदी बाइबल

हे परमेश्‍वर, हे हमारी ढाल, देख, और अपने अभिषिक्‍त के मुख पर दृष्‍टि कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, हमारे संरक्षक की रक्षा कर। अपने चुने हुए राजा पर दयालु हो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे परमेश्वर, हे हमारी ढ़ाल, दृष्टि कर; और अपने अभिषिक्ति का मुख देख!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे परमेश्‍वर, हमारी ढाल को देख; अपने अभिषिक्‍त राजा के मुख पर दृष्‍टि डाल!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे परमेश्‍वर, हे हमारी ढाल, दृष्‍टि कर; और अपने अभिषिक्‍त का मुख देख!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परमेश्वर, हमारी ढाल पर दृष्टि कीजिए; अपने अभिषिक्त पर कृपादृष्टि कीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे परमेश्वर, हे हमारी ढाल, दृष्टि कर; और अपने अभिषिक्त का मुख देख!

अध्याय देखें



भजन संहिता 84:9
16 क्रॉस रेफरेंस  

इन बातों के बाद यहोवा का यह वचन दर्शन में अब्राम के पास पहुँचा : “हे अब्राम, मत डर! तेरी ढाल और तेरा अत्यंत बड़ा प्रतिफल मैं हूँ।”


यहाँ मैं दाऊद का एक सींग उगाऊँगा; मैंने अपने अभिषिक्‍त के लिए एक दीपक तैयार कर रखा है।


हे यहोवा, उचित पक्ष को सुन, मेरी पुकार पर ध्यान दे; मेरी प्रार्थना पर कान लगा, जो कपटी होंठों से नहीं निकलती।


यहोवा और उसके अभिषिक्‍त के विरुद्ध पृथ्वी के राजा मिलकर, और शासक आपस में सम्मति करके कहते हैं,


“मैं तो अपने पवित्र पर्वत सिय्योन के सिंहासन पर अपने राजा को बैठा चुका हूँ।”


परंतु हे यहोवा, तू तो मेरे चारों ओर मेरी ढाल है, तू मेरी महिमा है, और मेरे सिर को ऊँचा उठानेवाला है।


उन्हें घात न कर, ऐसा न हो कि मेरी प्रजा भूल जाए। हे प्रभु, हे हमारी ढाल, अपने सामर्थ्य से उन्हें तितर-बितर कर, और उन्हें गिरा दे।


क्योंकि यहोवा परमेश्‍वर सूर्य और ढाल है। यहोवा कृपा करता और सम्मान देता है; और जो खरी चाल चलते हैं, उनसे वह कोई अच्छी वस्तु नहीं रख छोड़ता।


मैंने अपने दास दाऊद को पा लिया है; मैंने अपने पवित्र तेल से उसका अभिषेक किया है।


यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ, क्योंकि उसने आश्‍चर्यकर्म किए हैं। उसके दाहिने हाथ और पवित्र भुजा ने उसके लिए विजय प्राप्‍त की है।


“क्योंकि सचमुच तेरे पवित्र सेवक यीशु के विरुद्ध, जिसका अभिषेक तूने किया, हेरोदेस और पुंतियुस पिलातुस भी गैरयहूदियों और इस्राएल के लोगों के साथ इस नगर में इकट्ठे हुए,