लोग तेरे अद्भुत कार्यों के सामर्थ्य की चर्चा करेंगे, और मैं तेरी महानता का वर्णन करूँगा।
भजन संहिता 47:2 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि परमप्रधान यहोवा भययोग्य है, वह समस्त पृथ्वी का महाराजा है। पवित्र बाइबल महिमा महिम यहोव भय और विस्मय से भरा है। सरी धरती का वही सम्राट है। Hindi Holy Bible क्योंकि यहोवा परमप्रधान और भययोग्य है, वह सारी पृथ्वी के ऊपर महाराजा है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि प्रभु, सर्वोच्च परमेश्वर भय योग्य है; वह समस्त पृथ्वी का महान राजा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि यहोवा परमप्रधान और भययोग्य है, वह सारी पृथ्वी के ऊपर महाराजा है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, सर्वोच्च परमेश्वर भय-योग्य हैं, वही समस्त पृथ्वी के ऊपर पराक्रमी राजा हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि यहोवा परमप्रधान और भययोग्य है, वह सारी पृथ्वी के ऊपर महाराजा है। |
लोग तेरे अद्भुत कार्यों के सामर्थ्य की चर्चा करेंगे, और मैं तेरी महानता का वर्णन करूँगा।
हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर, तू जो पृथ्वी के सब दूर-दूर के देशों की और सुदूर समुद्र-वासियों की आशा है, तू धार्मिकता के साथ अद्भुत कार्यों के द्वारा हमें उत्तर देता है।
हे परमेश्वर, तू अपने पवित्र स्थानों में भययोग्य है, इस्राएल का परमेश्वर ही अपनी प्रजा को सामर्थ्य और बल देता है। परमेश्वर धन्य है।