भजन संहिता 38:2 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि तेरे तीर मुझे गहरे लगे हैं, और मैं तेरे हाथ के नीचे दबा हूँ। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तूने मुझे चोट दिया है। तेरे बाण मुझमें गहरे उतरे हैं। Hindi Holy Bible क्योंकि तेरे तीर मुझ में लगे हैं, और मैं तेरे हाथ के नीचे दबा हूं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे बाणों ने मुझे बेध दिया है; तेरा हाथ मुझ पर उठा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि तेरे तीर मुझ में लगे हैं, और मैं तेरे हाथ के नीचे दबा हूँ। सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि आपके बाण मुझे लग चुके हैं, और आपके हाथ के बोझ ने मुझे दबा रखा है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि तेरे तीर मुझ में लगे हैं, और मैं तेरे हाथ के नीचे दबा हूँ। |
मैं दिन और रात तेरे भारी हाथ के नीचे दबा रहा। मेरा बल मानो ग्रीष्मकाल के ताप से क्षीण हो गया। सेला।
हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं मुरझा गया हूँ। हे यहोवा, मुझे चंगा कर, क्योंकि मेरी हड्डियाँ व्याकुल हो गई हैं।