भजन संहिता 38:2 - पवित्र बाइबल2 हे यहोवा, तूने मुझे चोट दिया है। तेरे बाण मुझमें गहरे उतरे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 क्योंकि तेरे तीर मुझ में लगे हैं, और मैं तेरे हाथ के नीचे दबा हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 तेरे बाणों ने मुझे बेध दिया है; तेरा हाथ मुझ पर उठा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 क्योंकि तेरे तीर मुझ में लगे हैं, और मैं तेरे हाथ के नीचे दबा हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 क्योंकि तेरे तीर मुझे गहरे लगे हैं, और मैं तेरे हाथ के नीचे दबा हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 क्योंकि आपके बाण मुझे लग चुके हैं, और आपके हाथ के बोझ ने मुझे दबा रखा है. अध्याय देखें |
एक्रोन के लोगों ने सभी पलिश्ती सेनापतियों को एक साथ बुलाया। एक्रोन के लोगों ने सेनापतियों से कहा, “इस्राएल के परमेश्वर के सन्दूक को, उसके पहले कि वह हमें और हमारे लोगों को मार डाले। इसके पहले के स्थान पर भेज दो!” एक्रोन के लोग बहुत भयभीत थे। परमेश्वर ने उस स्थान पर उनके जीवन को बहुत कष्टमय बना दिया।