ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 21:1 - नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, तेरे सामर्थ्य से राजा आनंदित होगा, और तेरे किए हुए उद्धार से वह अति मगन होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, तेरी महिमा राजा को प्रसन्न करती है, जब तू उसे बचाता है। वह अति आनन्दित होता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा तेरी सामर्थ्य से राजा आनन्दित होगा; और तेरे किए हुए उद्धार से वह अति मगन होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे प्रभु, तेरी शक्‍ति पर राजा हर्षित है, तेरी विजय पर वह कितना उल्‍लसित है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा तेरी सामर्थ्य से राजा आनन्दित होगा; और तेरे किए हुए उद्धार से वह अति मगन होगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, आपकी शक्ति पर राजा हर्षित है. आपके द्वारा प्रदान किये गये उद्धार से राजा का हर्षातिरेक देखते ही बनता है!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा तेरी सामर्थ्य से राजा आनन्दित होगा; और तेरे किए हुए उद्धार से वह अति मगन होगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 21:1
14 क्रॉस रेफरेंस  

“मैं तो अपने पवित्र पर्वत सिय्योन के सिंहासन पर अपने राजा को बैठा चुका हूँ।”


हे यहोवा, राजा को बचा ले! जब हम पुकारें, तो वह हमें उत्तर दे।


यहोवा मेरा बल और मेरी ढाल है; मेरे हृदय ने उस पर भरोसा रखा, और मुझे सहायता मिली है। इसलिए मेरा हृदय हर्षित है; मैं गीत गाकर उसकी स्तुति करूँगा।


मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्‍वर है; परमेश्‍वर मेरी दृढ़ चट्टान और मेरा शरणस्थान है।


परंतु राजा परमेश्‍वर में आनंदित होगा; जो परमेश्‍वर की शपथ खाता है, वह उल्लसित होगा क्योंकि झूठ बोलनेवालों का मुँह बंद किया जाएगा।


हे परमेश्‍वर, तू मुझे बचपन से सिखाता आया है, और मैं अब भी तेरे आश्‍चर्यकर्मों का प्रचार करता हूँ।


आओ हम यहोवा के लिए आनंदपूर्वक गाएँ; अपने उद्धार की चट्टान का जय जयकार करें।


सामर्थी राजा न्याय से प्रीति रखता है। तूने खराई को स्थापित किया है; तूने ही याकूब में न्याय और धार्मिकता का कार्य किया है।


पूछने लगे, “यहूदियों का राजा जिसका जन्म हुआ, कहाँ है? क्योंकि हमने पूर्व में उसका तारा देखा और उसे दंडवत् करने आए हैं।”


और विश्‍वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें, जिसने उस आनंद के लिए जो उसके सामने रखा था, लज्‍जा की चिंता किए बिना क्रूस के दुःख को सह लिया, और परमेश्‍वर के सिंहासन के दाहिनी ओर जा बैठा।